US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के पीछे ये है रामास्वामी की रणनीति, इस पद पर है नजर
Advertisement
trendingNow12064933

US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के पीछे ये है रामास्वामी की रणनीति, इस पद पर है नजर

Vivek Ramaswamy News: आयोवा कॉकस में चौथे स्थान पर रहने के बाद विवेक रामास्वामी से राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने का ऐलान किया. 

US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के पीछे ये है रामास्वामी की रणनीति, इस पद पर है नजर

US News: भारतीय अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने और डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने का ऐलान किया है. यह घोषणा उन्होंने आयोवा कॉकस में चौथे स्थान पर रहने के बाद की. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘हम इस राष्ट्रपति अभियान को निलंबित करने जा रहे हैं.’ रामास्वामी ने आगे कहा, ‘मैंने डोनाल्ड ट्रंप को यह बताने के लिए फोन किया कि मैं उन्हें उनकी जीत पर बधाई देता हूं, और अब आगे उन्हें मेरा पूरा समर्थन मिलेगा.’

अब, राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि रामास्वामी की नजर उपराष्ट्रपति पद पर है और वह ट्रम्प के नंबर दो बन सकते हैं. मंगलवार को जब उन्होंने न्यू हैम्पशायर में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प के साथ मंच साझा किया तो भीड़ ने ‘वीपी, वीपी (उपराष्ट्रपति)’ के नारे के साथ उनका स्वागत किया.

एक दूसरे की तारीफों के बांधे पुल
रामास्वामी ने भाषण में ट्रंप की जमकर तारीफ की और कहा कि ट्रंप देश के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.  उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी संविधान मानव इतिहास में स्वतंत्रता का सबसे मजबूत और सबसे बड़ा गारंटर है.यह सच है; हम सच्चाई के लिए लड़ते हैं.’

वहीं ट्रंप ने रामास्वामी के जवाब में कहा, ‘जब उन्होंने फोन किया तो मैं हैरान था क्योंकि वह वास्तव में अच्छा कर रहे थे.’  पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘वह हमारे साथ लंबे समय तक हमारे साथ काम करते रहेंगे.’

इस नए घटनाक्रम से उन अटकलों को बल मिलता है कि कि ट्रंप उपराष्ट्रपति पद के लिए रामास्वामी का नाम चुन सकते है. फिलहाल पद पर कमला हैरिस हैं, जो भारतीय मूल की हैं.

कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया है कि वह किसे अपना उपराष्ट्रपति बनाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया था. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि वह पार्टी के नामांकन के लिए उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाले किसी व्यक्ति को चुनने के लिए तैयार हैं.

Trending news