जब इस बैंक पर भड़क उठे ग्राहक, गुस्से में बोले- कहां है हमारा पैसा, क्या जमीन निगल गई
Advertisement
trendingNow11883174

जब इस बैंक पर भड़क उठे ग्राहक, गुस्से में बोले- कहां है हमारा पैसा, क्या जमीन निगल गई

Natwest Customers:  फर्ज करिए कि आप अपनी रकम निकालने के लिये बैंक जाएं और पता चले कि आपके खाते में रकम नहीं तो क्या करेंगे. जाहिर है कि बैंक पर गुस्सा आएगा. बैंक कर्मचारियों को खरीखोटी सुनाएंगे. कुछ ऐसा ही मामला नैटवेस्ट के ग्राहकों के साथ हुआ. ग्राहकों ने बैंक को एक्स पर जमकर सुनाया.

जब इस बैंक पर भड़क उठे ग्राहक, गुस्से में बोले- कहां है हमारा पैसा, क्या जमीन निगल गई

Natwest Customers News: नैटवेस्ट के हजारों ग्राहक उस समय परेशान हो उठे जब उन्हें पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब हो गए हैं. एक ग्राहक ने कहा कि इसकी वजह से उसकी छुट्टी बर्बाद हो गई. भड़के हुए लोग जब नैटवेस्ट के कर्मचारियों से सवाल दागने लगे तो उन्होंने कैश डिपॉजिट मशीन पर ठीकरा फोड़ दिया. इस मामले को कुछ ग्राहकों ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें अपना पैसा तो चाहिए ही साथ में हर्जाना भी चाहिए.

ग्राहकों का निकला गुस्सा

एक कस्टमर ने लिखा कि आप लोगों ने उसकी हजारों की रकम चुरा ली है, नैटवेस्ट इसके लिए कितना हर्जाना भरने जा रहा है, उसका पूरा दिन बर्बाद हो गया. उसके बच्चे भूख से बिलबिला रहे है. यह कोई छोटी सी गलती नहीं है, कुछ लोगों को इस बात की चिंता थी कि उन्हें अलग से रकम अदा करनी होगी.  एक ग्राहक ने लिखा कि उसके पास 900 पौंड ओडी के तौर पर थे और 1000 पौंड की निकासी हो गई है. उसने बैंक से अपील कि आपकी खामी की वजह से हम एक्स्ट्रा रकम क्यों भरें.

जब बैंक से पैसे हुए गायब

एक और ग्राहक ने कहा कि एक दिन पहले उसने बैंक में रकम जमा की और दूसरे दिन उसकी रकम गायब हो गई, वो इस तरह की सिरदर्दी नहीं चाहता. किसी और ने कहा कि यही वजह है कि लोग बैंक पर भरोसा नहीं करते. आप लोगों की नाकामी की वजह से उसका बहुत नुकसान हुआ है. हालांकि बैंक का कहना है कि तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हुआ. बैंक किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने देगा. बैंक ने कहा कि आगे कोशिश करेंगे कि इस तरह की परेशानी ग्राहकों को ना झेलनी पड़े. कभी कभी इस तरह की समस्या सामने आती है. बैंक की गड़बड़ी की वजह से किसी तरह का भार ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा.

Trending news