America पर चीन की बुरी नजर! US के आसमान में दिखी ऐसी चीज, शूट करने से भी डर रही फौज
topStories1hindi1556042

America पर चीन की बुरी नजर! US के आसमान में दिखी ऐसी चीज, शूट करने से भी डर रही फौज

Pentagon news: अमेरिका (US) के साथ लंबे ट्रेड वार में उलझे ड्रैगन ने सुपरपावर अमेरिका को नई टेंशन दे दी है. दुनिया को कोरोना का दंश दे चुके चीन की ताजा करतूत से अमेरिकी फौज तक हिल गई है. इसकी वजह वो गुब्बारा है, जिसे शूट करने कि हिम्मत अबतक कोई नहीं जुटा पाया है.

America पर चीन की बुरी नजर! US के आसमान में दिखी ऐसी चीज, शूट करने से भी डर रही फौज

Chinese spy balloon over US: एक चीनी गुब्बारे ने अमेरिकी अधिकारियों को ऐसी टेंशन दे दी है, जिसका इलाज अभी तक नहीं मिल सका है. दरअसल पश्चिमी अमेरिका के आसमान में मंडरा रहे एक संदिग्ध गुब्बारे पर US एयरफोर्स चौबीसों घंटे नजर रख रही है. रक्षा मंत्रालय पेंटागन द्वारा जारी बयान के मुताबिक, कुछ दिन पहले अमेरिकी एयर स्पेस में इस जासूसी गुब्बारे की एंट्री हुई थी तभी से वाशिंगटन इस घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए है.


लाइव टीवी

Trending news