यूक्रेन संकट के बीच ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, रूस को लेकर कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11109688

यूक्रेन संकट के बीच ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, रूस को लेकर कही ये बड़ी बात

Ukraine Russia war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके कार्यकाल में रूस ऐसा कुछ भी नहीं कर पाया.

यूक्रेन संकट के बीच ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, रूस को लेकर कही ये बड़ी बात

वाशिंगटन: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा है कि उनके कार्यकाल में रूस कभी कुछ कर नहीं पाया. डॉनाल्ड ट्रंप के मुताबिक उनके राष्ट्रपति रहते हुए अमेरिका बहुत मजबूत हुआ.

अमेरिका ने सैन्य सहायता देने का किया फैसला

बता दें कि अमेरिका ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध के साथ वहां के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका, ब्रिटेन समेत यूक्रेन की मदद के लिए 28 देश आए सामने हैं. अमेरिका ने यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने का फैसला किया है. इसमें बख्तर-रोधी उपकरण, छोटे हथियार और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद तथा अन्य चीजें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से जंग में भारत के रूख से खुश हुआ रूस, कह दी ये बड़ी बात

'यूक्रेन के साथ खड़ा है अमेरिका'

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वालेरी गेरासिमोव पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगाए. बयान में कहा गया है कि 'अमेरिका अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों और भागीदारों के साथ एकजुट हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि रूस, यूक्रेन पर आक्रमण के लिए एक गंभीर आर्थिक और कूटनीतिक कीमत चुकाए.'

ये भी पढ़ें: रूस से जंग के लिए इन देशों की मदद, यूक्रेन को भेजे हथियार और पैसा

यूक्रेन के पक्ष में हैं अमेरिका

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस युद्ध में यूक्रेन के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में बाइडेन ने कहा था कि 'रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमलावर हैं. पुतिन ने इस युद्ध को चुना और अब पुतिन और उनका देश परिणाम भुगतेंगे. इतना ही नहीं VTB सहित 4 और रूसी बैंकों पर प्रतिबंध भी लगाने की बात कही है. साथ ही बाइडेन ने कहा कि दुनिया के अधिकतर देश रूस के खिलाफ हैं.'

LIVE TV

Trending news