Iraq में तुर्कों की हत्या से बौखलाए एर्दोआन, US पर लगाया PKK के समर्थन का आरोप
Advertisement

Iraq में तुर्कों की हत्या से बौखलाए एर्दोआन, US पर लगाया PKK के समर्थन का आरोप

कुर्द विद्रोहियों द्वारा अपहृत तुर्की के 13 सैनिकों, पुलिसकर्मियों और नागरिकों के शव उत्तरी इराक में गुफाओं से तुर्की की सेना द्वारा बरामद किये जाने के कुछ दिनों बाद तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सोमवार को अमेरिका पर कुर्द आतंकियों के समर्थन का आरोप लगाया है. पीकेके को आतंकी गु

फाइल फोटो

अंकारा: कुर्द विद्रोहियों द्वारा अपहृत तुर्की के 13 सैनिकों, पुलिसकर्मियों और नागरिकों के शव उत्तरी इराक में गुफाओं से तुर्की की सेना द्वारा बरामद किये जाने के कुछ दिनों बाद तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सोमवार को अमेरिका पर कुर्द आतंकियों के समर्थन का आरोप लगाया है.

  1. अमेरिका पर बरसा तुर्की
  2. पीकेके के समर्थन का आरोप
  3. तुर्की के विद्रोही कुर्दों का गुट है पीकेके

पीकेके को आतंकी गुट मानता है तुर्की

राइज शहर में सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों को संबोधित करते हुए एर्दोआन ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसने बंधकों की हत्या की तो निंदा की लेकिन यह भी कहा कि अमेरिका इन मौतों की 'कड़े से कड़े शब्दों में' निंदा करेगा अगर यह पुष्टि हो कि वे कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके के हाथों मारे गए हैं. पीकेके से संबद्ध सीरियाई कुर्दिश समूहों के संदर्भ में एर्दोआन ने कहा, 'क्या आप यह नहीं कहेंगे कि आप पीकेके, द वाईपीजी या द पीवाईडी का समर्थन करते हैं? आप उनके साथ हैं तथा यह बात बिल्कुल स्पष्ट है.'

ये भी पढ़ें: भारत सरकार की डिप्लोमेसी और सेना का दम, पैंगांग झील के फिंगर-4 से पीछे हटी चीनी सेना

अमेरिका के प्रति गंभीर होना होगा

तुर्की इन संगठनों को आतंकवादी संगठन मानता है जबकि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में यह संगठन अमेरिका के सहयोगी हैं. एर्दोआन ने कहा, 'अगर हम 'नाटो' में साथ हैं, और अगर हमें नाटो (गठबंधन) में बने रहना है तो आपको हमारे प्रति गंभीर होना होगा.' उन्होंने कहा, 'आप आतंकवादियों का पक्ष नहीं ले सकते. आपको हमारी तरफ होना पड़ेगा.' तुर्की के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हामी अक्सोय ने कहा कि तुर्की ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत डेविड सेटरफील्ड को विदेश मंत्रालय में तलब किया था और अमेरिकी बयान पर 'कठोरतम शब्दों में' अंकारा की प्रतिक्रिया से अवगत कराया था.

Trending news