फिलीपींस में Vamco का कहर, 67 लोगों की मौत और कई लापता
Advertisement

फिलीपींस में Vamco का कहर, 67 लोगों की मौत और कई लापता

आपदा एजेंसी के प्रवक्ता मार्क टिम्बल ने कहा है कि काग्‍यान में 22 लोग मारे गए हैं, वहीं दक्षिणी लुजोन प्रांतों में 17, मेट्रो मनीला में 8 और 20 लोग अन्‍य क्षेत्रों में मारे गए हैं. इसके अलावा 21 लोग घायल हुए हैं.

बाढ़ के कारण घर की छत पर बैठे काग्‍यान के निवासी (एएफपी)

मनीला: फिलीपींस में कहर ढा रहे वामको तूफान के कारण हो रही मौतों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. देश की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने रविवार को कहा कि वामको के कारण मरने वालों की संख्‍या इस हफ्ते 67 पर पहुंच गई है. साथ ही फिलीपींस (Philippines) की पुलिस और सेना के अनुसार, इस तूफान के आने के बाद से 22 लोग लापता भी हैं. 

  1. फिलीपींस में इस साल का 21 वां तूफान
  2. अब तक 67 लोगों की मौत, 22 लापता 
  3. बाढ़ के साथ बांध के पानी ने बढ़ाई दिक्कत 

राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) ने काग्यन घाटी क्षेत्र में स्थिति का आकलन करने के लिए उत्तरी तुग्वेगारा प्रांत जाने की योजना भी बनाई थी.  राजधानी, महानगर मनीला सहित मुख्य लुज़ोन द्वीप में भारी बारिश के बाद इस घाटी क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी. 

आपदा एजेंसी के प्रवक्ता मार्क टिम्बल ने कहा है कि काग्‍यान में 22 लोग मारे गए हैं, वहीं दक्षिणी लुजोन प्रांतों में 17, मेट्रो मनीला में 8 और 20 लोग अन्‍य क्षेत्रों में मारे गए हैं. इसके अलावा 21 लोग घायल हुए हैं.

खेतों को भी बड़े पैमाने पर हुआ नुकसान   
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, काग्‍यान के कई क्षेत्रों में चावल और मकई के खेत रविवार तक डूबे हुए थे. मौसम की पिछली गड़बडि़यों के प्रभावों के कारण आई भारी बाढ़, एक बांध से छोड़े गए पानी और ऊंचे मैदानों ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया. दो मंजिला घरों में रहने वाले लोगों को तक को जान बचाने के लिए छत पर भागना पड़ा. 

बाढ़ के कारण कृषि को हुए नुकसान का आंकलन शुरू में 1.2 बिलियन पेसोस (25 मिलियन डॉलर) किया गया था, वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान का अनुमान 470 मिलियन पेसोस का था. कहा गया है कि यहां करीब 26 हजार घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार: सुशील मोदी बोले-कार्यकर्ता का पद कोई छीन नहीं सकता, तो गिरिराज ने दिया यह जवाब...

बांध से हर सेकंड छूट रहा दो ओ‍लंपिक पूल जितना पानी 
सरकारी आंकड़ों के आधार पर राहत और बचाव कार्य चल रहे हें लेकिन अब भर पास को मैगट डैम हर सेकंड इतना पानी छोड़ रहा है, जिससे दो ओलंपिक आकार के पूल (Olympic-size pool) भर जाएं. 

Vamco फिलीपींस से टकराने वाले इस साल का 21 वां तूफान है. यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली तूफान गोनी के बाद आया, जिसने कुछ दिन पहले ही दक्षिणी लूजोन प्रांतों में भारी तबाही मचाई थी. 

Trending news