चीन में उबर कैब के निजी ड्राइवरों के एप्लिकेशन पर रोक
Advertisement
trendingNow1244314

चीन में उबर कैब के निजी ड्राइवरों के एप्लिकेशन पर रोक

भारत के बाद टैक्सी सेवा प्रदाता उबर चीन में भी मुश्किल में फंस गया है क्योंकि यहां की सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कार चालकों के एप्लिेकेशन (एप) के माध्यम से कैब मुहैया कराने पर रोक लगा दी है।

बीजिंग : भारत के बाद टैक्सी सेवा प्रदाता उबर चीन में भी मुश्किल में फंस गया है क्योंकि यहां की सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कार चालकों के एप्लिेकेशन (एप) के माध्यम से कैब मुहैया कराने पर रोक लगा दी है।

राष्ट्रव्यापी पाबंदी लगायी गयी है और अधिकारियों ने इस अप्लिेकशन का इस्तेमाल कर रहे बिना लाइसेंस वाले ड्राइवरों पर कार्रवाई की है। नयी नियमावली के अनुसार केवल लाइसेंसप्राप्त कैब चालक ही अप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह अमेरिका से अपना काम करने वाली उबर के लिए एक झटका हो सकता है जो बिना टैक्सी लाइसेंस वाले ड्राइवरों की सेवा लेने को लेकर भारत, यूरोप, दक्षिण कोरिया, कैलीफोर्निया में मुश्किल में घिरी हुई है।

Trending news