Ukraine Crisis: भारत में क्यूबा के राजदूत ने यूक्रेन संकट को लेकर दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow11149754

Ukraine Crisis: भारत में क्यूबा के राजदूत ने यूक्रेन संकट को लेकर दिया बड़ा बयान

क्यूबा के राजदूत (Cuban Ambassador) ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में कहा कि यूक्रेन संकट को नाटो (NATO) के विस्तार से पैदा हुए खतरे के नजरिए से देखे जाने की जरूरत है.

Ukraine Crisis: भारत में क्यूबा के राजदूत ने यूक्रेन संकट को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: भारत में क्यूबा के राजदूत एलेजांद्रो साइमनकस मारिन (Alejandro Simonacus Marin) ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन संकट को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के विस्तार से पैदा हुए खतरे के नजरिए से देखे जाने की जरूरत है. 

  1. यूक्रेन संकट पर दिया बयान
  2. क्यूबा के राजदूत ने मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी
  3. अलग नजरिए की बात कही

क्यूबा के राजदूत का बयान

उन्होंने यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्यूबा का रुख अंतरराष्ट्रीय कानून की रक्षा करने का रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) को पूर्व में रूस की सीमाओं तक नाटो के विस्तार से उत्पन्न खतरे और चुनौतियों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए. 

ये भी पढें: ऐसे 5 देश जिन्होंने अपने नाम ही बदल दिए, क्या आप जानते हैं इनके पुराने नाम

'बातचीत के जरिए चाहते हैं समाधान'

उन्होंने कहा, 'पिछले वर्षों पर नजर डाले बिना स्थिति का गहन आकलन करना मुश्किल है जब नाटो ने पूर्व में जाने का फैसला किया था. क्यूबा की स्थिति वही रही है. हम नाटो के विस्तार से उत्पन्न खतरे के प्रति आगाह कर रहे हैं.' मारिन ने कहा, 'हम युद्ध (War) के खिलाफ हैं और शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए समाधान चाहते हैं.' 

ये भी पढें: 26 साल से मौत का झांसा देने वाला शातिर नक्सली दिल्ली में हुआ गिरफ्तार

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर

रूस के यूक्रेन पर हमले (Ukraine-Russia War) का असर कहीं ना कहीं दुनिया के कई देशों पर पड़ रहा है. दुनिया के कई देशों में महंगाई बहुत बढ़ चुकी है. इस युद्ध ने जहां यूक्रेन को हर तरफ से चोट पहुंचाई है तो वहीं बहुत से देशों को अंदरूनी चोट भी पहुंचाई.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Trending news