रूस से जंग में अकेला पड़ गया यूक्रेन! राष्ट्रपति जेलेंसकी ने यूरोप पर कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11109008

रूस से जंग में अकेला पड़ गया यूक्रेन! राष्ट्रपति जेलेंसकी ने यूरोप पर कही बड़ी बात

Russia-Ukraine War Updates: यूरोपीय देश रूस के खिलाफ यूक्रेन को समर्थन तो दे रहे हैं लेकिन यूक्रेन के लिए रूस की सेना से सीधे मोर्चा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों से अपील की है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (फाइल फोटो) | साभार- रॉयटर्स.

नई दिल्ली: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग (War) जारी है. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने यूरोपीय देशों से मदद के लिए और ज्यादा प्रयास करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने अपने नागरिकों से रूसी हमले (Russian Attack) का विरोध करने के लिए कहा है.

  1. आवासीय बिल्डिंगों को बनाया जा रहा निशाना
  2. रूस के वीजा पर लगे प्रतिबंध
  3. रूस के लिए हवाई क्षेत्र किया गया बंद

रूस-यूक्रेन में भयंकर युद्ध जारी

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज (शनिवार को) तीसरा दिन है. रूस के टैंक और सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश कर लिया है. वहां उनका सामने करने के लिए यूक्रेनी सैन्य वाहन पहुंच गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने जवानों को 18,000 बंदूकें सौंपी हैं, साथ ही पेट्रोल बम बनाने के निर्देश भी जारी किए हैं. पूरे देश में लड़ाई जारी है.

ये भी पढ़ें- रूस के हमले के बीच यूक्रेन में कपल ने रचाई शादी, चर्च में घंटे के साथ बजे सायरन

यूरोप के पास है पर्याप्त ताकत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी टैंक अभी भी हमारे शहरों में आवासीय भवनों को निशाना बना रहे हैं. पश्चिमी देशों और विशेष रूप से आस-पास के यूरोप को और आगे आना चाहिए और बिना देरी के कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप के पास इन हमलों को रोकने के लिए पर्याप्त ताकत है.

रूस के खिलाफ करें कार्रवाई

वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जाना चाहिए, जिसमें रूस को स्विफ्ट से बाहर निकालना, वीजा पर प्रतिबंध लगाना और रूस के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करना शामिल है.

ये भी पढ़ें- रूस की सेना को रोकने के लिए NATO का बड़ा एक्शन, करारा जवाब देने की तैयारी

गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति की अपील तब आई जब रूस ने संकट शुरू होने के बाद पहली बार यूक्रेन के साथ बातचीत की पेशकश की, लेकिन शर्तों के तहत. हालांकि हमला शुरू होने से पहले से ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की मांग कर रहे हैं.

LIVE TV

Trending news