Ukraine-Russia War: ब्रिटेन ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस के साथ शोइगु ने अपनी बातचीत में आरोप लगाया कि यूक्रेन पश्चिमी देशों के इशारे पर ऐसा करने की योजना बना रहा है.
Trending Photos
Dirty Bomb Russia-Ukraine: रूस के रक्षा प्रमुख ने दावा किया है कि यूक्रेन एक रेडियोएक्टिव डिवाइस का इस्तेमाल कर उसे उकसाने की तैयारी कर रहा है. उनके इस दावे से पता चल रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के इस दावे को बेबुनियाद बताया है.
यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से में आगे बढ़ रहे यूक्रेनी सैनिकों को रोकने में रूस संघर्ष कर रहा है और हर जगह यूक्रेनी सेना को रोकने के लिए रणनीति बना रहा है. रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने यूक्रेन की ओर से उकसाए जाने का आरोप ब्रिटेन, फ्रांस और तुर्की के अपने समकक्षों को किये गए फॉन कॉल में लगाया है.
उन्होंने तीन दिनों में किए गए अपने दूसरे कॉल में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से भी बातचीत की, लेकिन इस बारे में रूस की एक विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया कि ‘डर्टी बम’ का जिक्र उनकी बातचीत में किया गया, या नहीं.
जेलेंस्की ने कही ये बात
वहीं जेलेंस्की ने कहा, अगर रूस कहता है कि यूक्रेन कुछ तैयार कर रहा है, तो इसका मतलब है कि रूस ने यह सब पहले ही तैयार कर लिया है. मेरा मानना है कि अब दुनिया को यथासंभव कठोर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस ने उकसावे की एक और तैयारी की है तो अपनी किसी भी नई 'गंदगी' से पहले उसे देखना होगा कि दुनिया इसे निगल नहीं पाएगी.
क्या है डर्टी बम
‘डर्टी बम’ एक ऐसा हथियार है जो रेडियोएक्टिव पदार्थों को बिखेरने में विस्फोटकों का इस्तेमाल करता है. यह बम परमाणु विस्फोट जितना विनाशकारी प्रभाव वाला नहीं होता, लेकिन यह रेडियोएक्टिव संदूषण से एक बड़े क्षेत्र को प्रदूषित कर सकता है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शोइगु ने एक डर्टी बम समेत संभावित यूक्रेनी उकसावे के बारे में चिंता जताई है.
क्या बोले फ्रांस और ब्रिटेन
ब्रिटेन ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस के साथ शोइगु ने अपनी बातचीत में आरोप लगाया कि यूक्रेन पश्चिमी देशों के इशारे पर ऐसा करने की योजना बना रहा है.
फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के मंत्रालय ने कहा कि शोइगु ने अपने समकक्ष सेबेस्टिन लेकोरनु से कहा है कि यूक्रेन में स्थिति तेजी से बदतर हो रही है और अनियंत्रित तनाव की ओर बढ़ रही है. रूसी अधिकारियों ने बार-बार दावा किया है कि यूक्रेन एक डर्टी बम का इस्तेमाल कर इसके लिए मास्को को जिम्मेदार ठहरा सकता है.
(इनपुट-पीटीआई)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर