Trending Photos
नई दिल्ली: 24 फरवरी से शुरू हुआ रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन की तोपों पर रूसी सेना ने निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन, रूस के हमले से बचने के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब रूस ने उनकी तोपों पर ही हमला किया है. वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला कर सकता है.
जर्मन सांसदों को एक वीडियो संबोधन के दौरान, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मारियुपोल में खतरनाक स्थिति के लिए रूस की निंदा करते हुए कहा, ‘सब कुछ उनके लिए एक लक्ष्य है.’ गुरुवार को सुबह से पहले एक रूसी हवाई हमले में 21 लोगों की मौत हो गई और मेरेफा में एक स्कूल और सामुदायिक केंद्र को नष्ट कर दिया गया.
इस बीच अमेरिकी सांसदों ने भारत से यूक्रेन में रूसी आक्रमण की निंदा करने की अपील की है. सांसदों ने इससे पहले अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) के साथ फोन पर बातचीत की. जिसके बाद सांसदों ने भारत से यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के खिलाफ बोलने की अपील की.
यूक्रेन के तोपों पर रूसी सेना का निशाना...हमले हुआ भारी नुकसान #RussiaUkraineConflict #America @anchorram
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwBf2S pic.twitter.com/B7ZsOGFMp7
— Zee News (@ZeeNews) March 18, 2022
अमेरिकी सांसदों ने संधू को एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया कि वो भारत और रूस के संबंधों से वाकिफ हैं. मगर संयुक्त राष्ट्र महासभा में दो मार्च को हुए मतदान में हिस्सा नहीं लेने के उनकी सरकार के फैसले से असंतुष्ट हैं. सांसदों ने आगे कहा कि यूक्रेन पर रूस का बिना उकसावे वाला आक्रमण नियम आधारित व्यवस्था को कमतर करता है. साथ ही रूस यूक्रेन पर हमला कर उन नियमों की धज्जियां उड़ाने की कोशिश कर रहा जो भारत की रक्षा करते हैं.
LIVE TV