संयुक्त राष्ट्र ने इराक में 39 भारतीयों के मारे जाने पर शोक जताया
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र ने इराक में 39 भारतीयों के मारे जाने पर शोक जताया

इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि जेन क्यूबिस ने कहा, ‘‘ मैं आज इस घोषणा से काफी दुखी हूं कि जिन 39 भारतीय नागरिकों को इराक में अब पराजित हो चुके इस्लामिक स्टेट के तत्वों ने अगवा किया था अब उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई है।’’

(फाइल फोटो साभार - dna)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र ने इराक में आईएसआईएस की ओर से अगवा किए गए 39 भारतीय नागरिकों के मारे जाने पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि यह त्रासदी खूंखार आतंकवादी संगठन की‘‘ बर्बरता एवं क्रूरता’’ का एक और उदाहरण है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को नई दिल्ली में संसद में बयान जारी कर 39 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की जानकारी दी।

इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि जेन क्यूबिस ने कहा, ‘‘ मैं आज इस घोषणा से काफी दुखी हूं कि जिन 39 भारतीय नागरिकों को इराक में अब पराजित हो चुके इस्लामिक स्टेट के तत्वों ने अगवा किया था अब उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई है।’’

मोसुल में मारे गए लोगों के परिवार के साथ सभी भारतीय एकजुट होकर खड़े हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों के परिवार के साथ सभी भारतीय एकजुट होकर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘पूरी तरह’ प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक करके किये गए ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रत्येक भारतीय उन लोगों के साथ दुख में शामिल है जिन्होंने मोसुल में अपने प्रियजन को खो दिया. हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुट हैं और मोसुल में भारतीयों के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं.’’ 

किसी को अंधेरे में नहीं रखा, सबूत मिलने पर ही 39 भारतीयों की मौत की घोषणा की गई : सुषमा स्वराज

प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय और खासतौर पर मेरी सहकर्मी सुषमा स्वराजजी और जनरल वी के सिंह जी ने मोसुल में इन भारतीयों का पता लगाने और उन्हें सुरक्षित वापस लाने में कोई प्रयास नहीं छोड़ा.’’ उन्होंने कहा कि सरकार‘‘ विदेश में हमारे भाई- बहनों की सुरक्षा’’ सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news