जी-20 नेताओं से UN महासचिव ने की न्यायोचित वित्तीय सुधारों पर काम करने की अपील
Advertisement

जी-20 नेताओं से UN महासचिव ने की न्यायोचित वित्तीय सुधारों पर काम करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जापान के ओसाका में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मलेन में जमा हुए नेताओं को पत्र लिखकर यह अपील की है. 

दुनिया में हाशिये पर मौजूद लोग को साथ लेकर चलने के लिए  समान आर्थिक विकास पर जोर दिया जाना चाहिए. (फोटो: PIB)

ओसाका: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जी-20 देशों के नेताओं से वैश्विक वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में लचीलापन बढ़ाने के लिये न्यायसंगत और स्थिर सुधारों पर काम करने का आग्रह किया है. 

गुतारेस ने जापान के ओसाका में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मलेन में जमा हुए नेताओं को लिखे पत्र में कहा कि दुनिया ने कुछ बड़ी चुनौतियों से पार पाने में प्रगति हासिल की है, लेकिन यह प्रगति तेज नहीं है और सभी देश इसमें हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.

गुतारेस ने कहा कि हालांकि कुछ अच्छी योजनाएं और दृष्टिकोण हैं, लेकिन उन पर अधिक विचार विमर्श करने के बजाय तेजी से काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि तेज और समान आर्थिक विकास किया जाना चाहिये, ताकि दुनिया में हाशिये पर मौजूद लोग और पीछे न छूट जाएंगे.

(इनपुट: भाषा) 

Trending news