चीन में मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ लक्षित उपायों पर विचार कर रहा है अमेरिका
Advertisement
trendingNow1506782

चीन में मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ लक्षित उपायों पर विचार कर रहा है अमेरिका

चीन के शिनजियांग में दस लाख से अधिक धार्मिक अल्पसंख्यकों को कथित रूप से हिरासत में रखा गया है.

अमेरिका की घोषणा. फाइल फोटो

वाशिंगटन : चीन के कुछ हिस्सों में मानवाधिकारों की बिगड़ती स्थिति के बारे में चिंता जताते हुए अमेरिका ने कहा कि वह इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ लक्षित उपाय करने पर विचार कर रहा है. मानवाधिकारों पर अमेरिका द्वारा जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शिनजियांग में दस लाख से अधिक धार्मिक अल्पसंख्यकों को कथित रूप से हिरासत में रखा गया है.

विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उन लोगों की जवाबदेही तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो इन उल्लंघनों को अंजाम दे रहे हैं. हम इसको लेकर लक्षित उपायों पर भी विचार कर रहे हैं.’’

 

चीन ने अपने आंतरिक मामलों पर अमेरिका के बयान की आलोचना की है जिसे खारिज करते हुए पैलाडिनो ने कहा कि अमेरिका इस मुद्दे को उठाता रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात करना जारी रखेंगे. यह वास्तव में एक भयावह स्थिति है जो वहां चल रही है और हम सतर्क हैं, सच में वहां कम से कम दस लाख से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इनमें नजरबंदी शिविरों में रखे गए उइगर, कजाख, अन्य मुस्लिम-अल्पसंख्यक समूहों के लोग शामिल हैं.’’ पैलाडिनो ने कहा, ‘‘हम इन नीतियों को समाप्त करने और मनमाने तरीके से हिरासत में लिए गए उन लोगों को मुक्त करने के लिए चीन से कहते रहेंगे.’’

Trending news