Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग (US Capitol Attack) में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन में अब तक चार लोगों की जान गई है. इनमें एक पूर्व सैनिक महिला समर्थक भी थीं. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की इस पक्की समर्थक ने अपनी मौत से पहले कहा था कि कोई भी ताकत हमें रोक नहीं सकती.
एशली बैबिट (Ashli Babbitt) समर्थकों की भीड़ में शामिल थीं और पुलिस की गोली लगने से उनकी जान गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एशली बैबिट के पति ने बताया कि वह ट्रंप (Donald Trump) की बहुत बड़ी समर्थक थीं. साउथ कैलिफोर्निया के सैन डिएगो की रहने वाली एशली यूएस एयर फोर्स में 14 साल अपनी सेवाएं दे चुकी थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैपिटल बिल्डिंग (US Capitol Attack) में घुसते वक्त एशली को गोली लगी थी. उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
वॉशिंगटन पुलिस ने एशली की मौत की पुष्टि की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, चार लोगों में से एक महिला की मौत पुलिस की गोली लगने के कारण हुई. वहीं बाकी लोगों की जान ‘मेडिकल इमरजेंसी’ की वजह से गई है.
हिंसा की PHOTOS से देखिए, कैसे चंद घंटों में ही शर्मसार हुआ 'शक्तिशाली' देश अमेरिका
एशली बैबिट कैपिटल हिल में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के दौरान मौजूद थीं, जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए गोलियां चलाईं.
टीवी चैनल फॉक्स के मुताबिक, बैबिट सैन डिएगो में अपने पति के साथ खुद का बिजनेस चलाती थीं. यहां वो अकेली ही आई थीं, उनके पति वॉशिंगटन में उनके साथ नहीं थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, एशली की सास का कहना है कि उन्हें बिल्कुल ये अंदाजा नहीं है कि एशली ने ऐसा क्यों किया?
बैबिट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बायो में भी लिखा है कि वह पूर्व सैनिक हैं और अपने देश से उन्हें प्यार है. हाल में उन्होंने ट्रंप और बुधवार को वॉशिंगटन में होने वाली रैली के समर्थन में कई कई ट्वीट्स को री ट्वीट भी किया था.
मंगलवार को अपने एक ट्वीट में एशली ने लिखा था, 'हमें कोई भी ताकत रोक नहीं सकती... उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन तूफान अब यहां तक पहुंच गया है और 24 घंटों से भी कम समय में यह डीसी तक पहुंच जाएगा. अंधेरे से उजाले की ओर...'