जलवायु वार्ता के लिये भारत-चीन का दौरा करेंगे अमेरिकी राजनयिकः व्हाइट हाउस
Advertisement

जलवायु वार्ता के लिये भारत-चीन का दौरा करेंगे अमेरिकी राजनयिकः व्हाइट हाउस

साल के अंत में पेरिस में होने वाली महत्वपूर्ण 'संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन वार्ता' से पहले ओबामा प्रशासन का एक वरिष्ठ अधिकारी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अगले हफ्ते भारत और चीन का दौरा करेगा।

वाशिंगटन: साल के अंत में पेरिस में होने वाली महत्वपूर्ण 'संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन वार्ता' से पहले ओबामा प्रशासन का एक वरिष्ठ अधिकारी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अगले हफ्ते भारत और चीन का दौरा करेगा।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार ब्रियान डीसे 7 सितंबर को नई दिल्ली का दौरा करेंगे, जबकि 9 और 10 सितंबर को वह बीजिंग में होंगे।’’ इसमें कहा गया है, "वह महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन मुद्दों पर विमर्श के लिए भारत में विदेश सचिव एस जयशंकर और चीन में कार्यकारी उप प्रधानमंत्री झांग गाओली सहित दोनों देशों में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे।"

बयान में कहा गया, "वह पेरिस सम्मेलन में महत्वाकांक्षी परिणाम में मदद के लिए जलवायु परिवर्तन पर मजबूत घरेलू कार्रवाई और मजबूत द्विपक्षीय भागीदारी के महत्व पर दोनों देशों में अमेरिकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगे।" 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक होने वाले बहुप्रतीक्षित पेरिस सम्मेलन का उद्देश्य एक वैश्विक जलवायु परिवर्तन समझौते पर मुहर लगाना है।

Trending news