अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) को लेकर दुनियाभर के नेता आमतौर पर टिप्पणी करने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन कुछ देशों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव (US Presidential Election) के लिए मतगणना जारी है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक डेमोक्रटिक के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) बहुमत के काफी करीब पहुंच गए हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पिछड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच परिणामों को लेकर दुनियाभर के नेता टिप्पणी करने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन कुछ देशों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप के दावे को जर्मन रक्षा मंत्री ने किया खारिज
जर्मनी की रक्षा मंत्री आने क्रांप कारेनबाउर (Annegret Kramp-Karrenbauer) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 जीत चुके हैं. ट्रंप के दावे पर कारेनबाउर ने कहा, 'यह एक बहुत ही विस्फोटक स्थिति है. यह अमेरिका में संवैधानिक संकट का कारण बन सकता है. यह निश्चित रूप से हमें चिंतित करेगा.' उन्होंने आगे कहा, 'चुनाव का परिणाम अभी आया नहीं है, वोट अभी भी गिने जा रहे हैं.'
फ्रांस ने कहा- परिणामों से नहीं बदलेंगे सामरिक तथ्य
फ्रांस के वित्त प्रमुख ब्रुनो ली मैरे (Bruno Le Mair) ने कहा कि अमेरिका-यूरोप व्यापार संबंधों पर राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम का बहुत कम प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका कई वर्षों से यूरोपीय राज्यों के लिए अनुकूल भागीदार नहीं है. अमेरिकी महाद्वीप ने यूरोपीय महाद्वीप से खुद को अलग कर लिया है. परिणामों के बाद जो बाइडेन या डोनाल्ड ट्रंप के चुने जाने से सामरिक तथ्य में कुछ भी बदलाव नहीं होगा.
ब्राजील के राष्ट्रपति ने किया ट्रंप का समर्थन
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने संभावित अमेरिकी चुनाव विजेता पर टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपना समर्थन दोहराया और कहा कि जो बाइडेन निर्वाचित होने पर अमेजन के जंगलों की रक्षा करने जैसे मुद्दों पर हस्तक्षेप करेंगे. उन्होंने समर्थकों से कहा, 'आप मेरी स्थिति जानते हैं, यह स्पष्ट है. मेरी ट्रंप के साथ एक अच्छी नीति है और मुझे उम्मीद है कि वह फिर से चुने जाएंगे. दो अवसरों पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने अमेजन के बारे में बात की. आप ब्राजील के लिए क्या चाहते हैं? बाहर से हस्तक्षेप?'
ये भी पढ़ें- US Election 2020: जानिए, ट्रंप-बाइडेन मुकाबला यदि किसी भी तरह टाई हो जाए तो क्या होगा?
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री ने ट्रंप को दी जीत की बधाई
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जनेज जानसा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फिर से चुनाव जीतने के लिए बधाई दी. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप या उनके विरोधी जो बाइडेन ने अभी तक जीत हासिल नहीं की है. उन्होंने कहा, 'यह बहुत स्पष्ट है कि अमेरिकी लोगों ने चार सालों के लिए डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस को चुना है.'
It’s pretty clear that American people have elected @realDonaldTrump @Mike_Pence for #4moreyears. More delays and facts denying from #MSM, bigger the final triumph for #POTUS. Congratulations @GOP for strong results across the #US @idualliance pic.twitter.com/vzSwt9TBeF
— Janez Janša (@JJansaSDS) November 4, 2020
VIDEO