Kamala Harris News: हैरिस ने डेलावेयर के विलमिंगटन में कैंपेन हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उनके जोशिले भाषण ने इस बात का संकेत दे दिया कि ट्रंप के खिलाफ उनकी रणनीति क्या रहने वाली है.
Trending Photos
US Presidential Election 2024: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे व्यक्तिगत हमले के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. रविवार को बाइडेन की चुनाव से हटने की घोषणा के बाद कैंपेन कार्यकर्ताओं को दिए अपने पहले भाषण में हैरिस पूर्व राष्ट्रपति को लेकर खासा आक्रामक रुख अपनाया.
हैरिस ने डेलावेयर के विलमिंगटन में कैंपेन हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उनके जोशिले भाषण ने इस बात का संकेत दे दिया कि ट्रंप के खिलाफ उनकी रणनीति क्या रहने वाली है.
‘मुझे पता है ट्रंप की टाइप’
उपराष्ट्रपति ने कैलिफोर्निया में मुख्य अभियोजक के रूप में अपनी पिछली भूमिका का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने सभी प्रकार के अपराधियों का सामना किया- महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शिकारी. उपभोक्ताओं को ठगने वाले और अपने फायदे के लिए नियम तोड़ने वाले धोखेबाज- इसलिए जब मैं कहती हूं कि मैं डोनाल्ड ट्रंप की टाइप को जानती हूं तो मेरी बात को ध्यान से सुनिए.'
क्या है हैरिस के बयान के मायने?
हैरिस के भाषण से ऐसा लगता है कि उनका और उनकी टीम का जोर प्रॉसिक्यूटर के तौर पर उनके काम और ट्रंप की कानूनी परेशानियों के लंबे रिकॉर्ड के बीच अंतर पर रह सकता है. गौरतलब है कि ट्रंप को सिविल कोर्ट ने लाखों डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया है; जूरी ने उन्हें यौन शोषण और मैनहट्टन में बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 गंभीर अपराधों में दोषी पाया है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, 'यह चुनाव अभियान सिर्फ हमारे बनाम डोनाल्ड ट्रंप के बारे में नहीं है बल्कि इससे कहीं ज़्यादा है. हमारा अभियान हमेशा से ही हमारे देश के भविष्य के बारे में दो अलग-अलग संस्करणों के बारे में रहा है.'
उम्मीदवारी के करीब हैरिस
एएफपी के मुताबिक हैरिस पार्टी के कई दिग्गजों के समर्थन और भारी वोटरों के डोनेशन के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन के काफी करीब पहुंच गई हैं. उन्होंने कैंपेन कार्यकर्ताओं से कहा, 'हम नवंबर में जीतने जा रहे हैं.'
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को घोषणा की वह नवंबर होने वाला राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया.
File photo - Reuters