कोरोना (Coronavirus) से जंग में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने के प्रयासों के तहत अमेरिका भारत को 200 वेंटिलेटर (ventilators) देने जा रहा है. इसकी 50 वेंटिलेटर की पहली खेम जल्द ही भारत पहुंचने वाली है.
Trending Photos
वाशिंगटन: कोरोना (Coronavirus) से जंग में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने के प्रयासों के तहत अमेरिका भारत को 200 वेंटिलेटर (ventilators) देने जा रहा है. इसकी 50 वेंटिलेटर की पहली खेम जल्द ही भारत पहुंचने वाली है. अमेरिका ने कोरोना की रोकथाम के लिए भारत को 3.6 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि अमेरिका COVID-19 रोगियों के इलाज और इस 'अदृश्य शत्रु' के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डवलपमेंट (USAID ) की कार्यवाहक निदेशक रमोना अल हमजवी (Ramona El Hamzaou) से मीडिया के साथ टेली ब्रीफिंग के दौरान जब पूछा गया कि क्या भारत को इन वेंटिलेटरों की कीमत चुकानी होगी तो उन्होंने कहा कि यह 'दान' है.
सौदा नहीं ‘दान’
रमोना अल हमजवी ने आगे कहा कि भारत जिस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है और जिस तरह से वह जरुरतमंदों की सहायता के लिए उपलब्ध रहा है, उसे देखते हुए अमेरिका की तरफ से 200 वेंटिलेटर बतौर कॉम्प्लीमेंट प्रदान किये जाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि यह वेंटिलेटर भारत द्वारा प्रदान की गई hydroxychloroquine के बदले में किसी डील स्वरुप दिए जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, नहीं ऐसा नहीं है. यह कोरोना से जंग में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने का प्रयास है. अमेरिका भारत को वेंटिलेटर दान कर रहा है, जिसकी पहली खेल जल्द पहुंच जाएगी.
प्रयासों को मिलेगी मजबूती
हमजवी ने आगे कहा, 'हम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और भारत और अमेरिका के अन्य संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो दान किए गए इन वेंटिलेटर की डिलीवरी, परिवहन और प्लेसमेंट की प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं.' उन्होंने कहा कि ये वेंटिलेटर भारत में चल रहे प्रयासों को मजबूती देने के लिये उपलब्ध कराए जाएंगे.