Trending Photos
बोइसे (इडाहो): अमेरिकी राज्य इडाहो की विधायिका ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिसमें राज्य में भेड़ियों की 90 प्रतिशत आबादी को मारने के लिए निजी ठेका देने का प्रावधान किया गया है. क्योंकि ये भेड़िये पालतू जानवरों के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं.
कृषि उद्योग के समर्थन वाले इस विधेयक को विधायकों ने 11 के मुकाबले 58 मतों से मंजूरी दी और इसे मंगलवार को हस्ताक्षर के लिए रिपब्लिकन गर्वनर ब्राड लिटिल को भेजा गया. मवेशियों, भेड़ों और अन्य जंगली जानवरों पर हमले के मद्देनजर राज्य विधायिका ने कानून में बदलाव कर भेड़ियों की आबादी 1,500 से घटाकर 150 करने का फैसला किया है.
वहीं पर्यावरण समूहों ने विधेयक पर नाराजगी जाहिर करते हुए गवर्नर से इसे अस्वीकार करने की मांग की है. वेस्टर्न वॉटरशेट प्रोजेक्ट एवं अन्य समूहों ने कहा, 'भेड़ियों को मारने के लिए लाए गए विधेयक से लाखों डॉलर बर्बाद होंगे और इससे अंतत: यह प्रजाति खतरे वाली प्रजातियों में शामिल हो जाएगी.'