समुद्र के बीच पर मस्ती कर रहे थे लोग, अचानक आ गई दो शार्क ! Watch Video
Advertisement
trendingNow1327645

समुद्र के बीच पर मस्ती कर रहे थे लोग, अचानक आ गई दो शार्क ! Watch Video

समुद्र के बीच पर मस्ती कर रहे थे लोग, अचानक आ गई दो शार्क (फोटोः फेसबुक)

नई दिल्लीः आमतौर पर समुद्र के बीच पर लोग मस्ती करते और तरह-तरह एक्टिविटी का मजा लेते दिखते है. हर कोई बेफिक्र होकर अपने सारे दुखों को भुलाकर विशालकाय समुद्र के किनारे पर रिफ्रेश होने के लिए आते है. यदि आप भी समुद्र के किसी बीच पर मस्ती कर रहे हों तो आपके मन में भी यही भाव आएंगे कि समुद्र की लहरें आपको कितना सुकून पहुंचा रही है. जीवन बस यही होना चाहिए. लेकिन ऐसे में यदि आपको पता चले की मौत आपको छूकर गई है तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? एक पल में आपका सारा चैन-सुकून शून्य हो जाएगा और आप ईश्वर का धन्यवाद देंगे. 

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे एक वीडियो में बीच पर आराम फरमा रहे लोगों से कुछ दूरी पर दो बड़ी शार्क देखी गई. ये इस वीडियो को फेसबुक पर अब तक 1 करोड़ 40 लाख लोग देख चुके है. यह वीडियो फेसबुक पर मिर्टल बीच गेटवे ने शेयर किया है और वीडियो अमेरिका के साउथ केरोलाइना के मिर्टल बीच का है.

 

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बीच पर आराम फरमा रहे लोगों से बस थोड़ी ही दूरी पर ये शार्क तैर रही थीं. वीडियो में दोनों शार्कों को पानी में तैरते साफ देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है- '' देखिए ये शार्क किनारे के कितना पास तैर रही हैं.''

यह वीडियो कॉडी किंज़र द्वारा लिया गया है, जो मिर्टल बीच से करीब 5 मील दूर थे. पहली बार देखने पर यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देता है. मिलियन व्यूज के साथ ही इस वीडियो को करीब 3 लाख बार शेयर भी किया जा चुका है और इसे 42 हजार से ज्याद रिएक्शंस मिले हैं.

Trending news