Trending Photos
मॉस्को: यूक्रेन और रूस के युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच इस वक्त सोशल मीडिया पर एक महिला की बहुत चर्चा हो रही है, जिसका नाम Rossiyana Markovskaya है. Rossiyana को लोग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की बॉन्ड गर्ल (Bond Girl) कहते हैं. वो दुनिया के सामने कई बार रूस का पक्ष रख चुकी हैं.
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, Rossiyana Markovskaya को साल 2017 में रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु का राजनीतिक प्रवक्ता बनाया गया था. तब से वो लगातार रूस की सरकार के लिए काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 3 सगी बहनों ने एक ही दूल्हे से एक साथ रचाई शादी, रखी अजीबोगरीब शर्त
बताया जाता है कि जब से Rossiyana Markovskaya ने पद संभाला है, उन्होंने रूस के लिए पर्दे के पीछे से भी काम किया है. इसी साल जनवरी में वो म्यांमार गई थीं और सेना के सहयोग के बारे में चर्चा की थी. हालांकि उसके बाद से Rossiyana Markovskaya को नहीं देखा गया है.
गौरतलब है कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की प्रवक्ता बनने से पहले Rossiyana Markovskaya एक नेशनल न्यूज़ चैनल में रिपोर्टर और एंकर थीं.
ये भी पढ़ें- जंग शुरू होने के 8 दिन बाद पहली बार सामने आए पुतिन, कर दिया बड़ा ऐलान
हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की यूक्रेन पर हमले में क्या भूमिका है लेकिन माना जा रहा है कि Rossiyana Markovskaya जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी देंगी.