'यूक्रेन पर रूस का हमला तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत', जानिए किसने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11123795

'यूक्रेन पर रूस का हमला तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत', जानिए किसने कही ये बात

Russia-Ukraine War: अमेरिकी दिग्गज ने कहा, 'जब पुतिन ने कार्टे ब्लैंच को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के लिए साफ तौर से कहा, तब उन्हें आश्चर्य हुआ.' इस मामले के ऐसे नतीजे हो सकते हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेरिकी फाइनेंसर और रिनेसां फाउंडेशन के संस्थापक जॉर्ज सोरोस ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस द्वारा 24 फरवरी को किया गया पहला हमला तीसरे विश्वयुद्ध (Third World War) की शुरुआत थी. उन्होंने प्रोजेक्ट सिंडिकेट में प्रकाशित एक लेख में यह बात कही. सोरोस के अनुसार, 'इस युद्ध में हमारी सभ्यता को नष्ट करने की क्षमता है.'

  1. अमेरिकी दिग्गज का बड़ा दावा
  2. रूस-यूक्रेन के बीच बिगड़े हालात
  3. तीसरे WW की शुरुआत: सोरोस

'युद्ध में मानव सभ्यता खत्म करने की क्षमता'

इस लेख में उन्होंने कहा है कि हमले से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने  यूएनआईएएन (UNIAN) की रिपोर्ट के दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की घोषणा करते हुए एक बड़ा दस्तावेज जारी किया. सोरोस ने कहा, 'जब पुतिन ने कार्टे ब्लैंच को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के लिए साफ तौर से कहा, तब मुझे आश्चर्य हुआ.'

इतिहास पर अपना निशान चाहते हैं पुतिन: सोरोस

सोरोस ने लिखा, 'पुतिन जल्द ही 70 साल के हो जाएंगे. अब वह रूसी इतिहास पर अपना निशान बनाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि अब कुछ करना चाहिए. मगर यह तो अविश्वसनीय क्रूरता है. तबाही के दृश्य आजीवन उनके सपने में आते रहेंगे.'

ये भी पढ़ें- बीमार मां के लिए दवा लेने जा रही थी यूक्रेन की बेटी, रूसी टैंक ने कर दिया परिवार समेत खात्मा

सोरोस के अनुसार, 'पुतिन रूस का जार बनने का इरादा रखते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से पुतिन को नहीं जानता, लेकिन मैं बहुत सावधानी से देखता हूं और मुझे पता है कि वह निर्दयी हैं. उन्होंने चेचन की राजधानी ग्रोजनी को खंडहर में बदल दिया और अब वह यूक्रेनी राजधानी कीव को ध्वस्त कर रहे हैं.'

LIVE TV

Trending news