90 सेकंड में तबाह हो जाएगी दुनिया! जानें कैसे काम करती है कयामत का समय बताने वाली ये घड़ी
topStories1hindi1551087

90 सेकंड में तबाह हो जाएगी दुनिया! जानें कैसे काम करती है कयामत का समय बताने वाली ये घड़ी

Doomsday Clock working: धरती पर दबाव और खतरे का अलर्ट देने वाली इस घड़ी को 1947 में तबाही से 7 मिनट पहले फिक्स किया गया था. लेकिन साल दर साल इसमें बदलाव होते गए.

90 सेकंड में तबाह हो जाएगी दुनिया! जानें कैसे काम करती है कयामत का समय बताने वाली ये घड़ी

How Doomsday Clock work: अल्बर्ट आइंस्टाइन की घड़ी ने पूरी दुनिया को 90 सेकेंड का अल्टिमेटम दिया है. इसका नाम डूम्सडे क्लॉक है. ये घड़ी दुनिया की तबाही के बारे में बताती है, यानी वो समय जिसमें पूरी दुनिया तबाह हो जाएगी. तीन साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब वैज्ञानिकों ने इस घड़ी के समय को 10 सेकंड और कम कर दिया है, यानी दुनिया अब कयामत से सिर्फ 90 सेकंड दूर है.


लाइव टीवी

Trending news