WHO ने अफ्रीका में महामारी में 'तेजी आने' की चेतावनी दी
Advertisement

WHO ने अफ्रीका में महामारी में 'तेजी आने' की चेतावनी दी

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अफ्रीका में महामारी में तेजी आ रही है. संगठन ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि महाद्वीप में कोरोना वायरस के एक लाख मामले पहुंचने में 98 दिन लग गए जबकि इनकी संख्या दो लाख पहुंचने में सिर्फ 18 दिन लगे.

फाइल फोटो

जोहानिसबर्ग: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि अफ्रीका में महामारी में तेजी आ रही है. संगठन ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि महाद्वीप में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक लाख मामले पहुंचने में 98 दिन लग गए जबकि इनकी संख्या दो लाख पहुंचने में सिर्फ 18 दिन लगे.

डब्ल्यूएचओ अफ्रीका के प्रमुख माशिदिसो मोइती ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफ्रीका के 54 देशों में से आधे से अधिक में सामुदायिक संचरण शुरू हो गया है और यह गंभीर लक्षण हैं.

महाद्वीप में यह वायरस मुख्यत: यूरोप से आया और यह शहरी इलाकों और व्यावसायिक केंद्रों से और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है. मोइती ने कहा, 'मुझे आशंका है कि जब तक प्रभावी टीका नहीं मिल जाता है, हमें संभवत: इसके साथ जीना पड़ेगा.'

अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख नौ हजार से अधिक मामले हैं. 

ये भी देखें...

Trending news