‘चौथी औद्योगिक क्रांति’ के लिए युवाओं को तैयार रहना चाहिए : सत्यपाल
Advertisement

‘चौथी औद्योगिक क्रांति’ के लिए युवाओं को तैयार रहना चाहिए : सत्यपाल

ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर एचआरडी राज्य मंत्री ने अपने समकक्षों के साथ अपने विचार साझा किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में कई मौजूदा पारंपरिक नौकरियां निरर्थक हो जाएंगी या भर्ती के लिए उनकी अलग योग्यता की मांग होगी. 

केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह

जोहानिसबर्ग: केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह का कहना है कि युवा पीढ़ी को ‘चौथी औद्योगिक क्रांति’ की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए , जब विश्व में रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और 3 डी प्रिंटिंग का वर्चस्व होगा. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास के मामले में भारत इसलिए पिछड़ गया है क्योंकि स्वतंत्रता के बाद भी देश अंग्रेजों द्वारा लाई गई शिक्षा प्रणाली पर चल रहा है. 

ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर एचआरडी राज्य मंत्री ने अपने समकक्षों के साथ अपने विचार साझा किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में कई मौजूदा पारंपरिक नौकरियां निरर्थक हो जाएंगी या भर्ती के लिए उनकी अलग योग्यता की मांग होगी. 

तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत बताते हुए सिंह ने कहा, ‘पिछले तीन या चार वर्ष में, हमने भारत में बेहद अच्छा किया है, और अब हम चौथी औद्योगिक क्रांति का इंतजार कर रहे हैं जब विश्व में रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और 3 डी प्रिंटिंग का वर्चस्व होगा.’ 

उन्होंने कहा, ‘हमें हमारी युवा पीढ़ी को आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना होगा.’ 

उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत ने डिजिटल इंडिया और स्टार्ट - अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों के जरिए कई वर्षों पहले ही इन चुनौतियों से निपटने की तैयारी शुरू दी है.

Trending news