ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में नेशनल लॉटरी विनर (Lottery Winner) बनने वाले युवक की 23 साल की उम्र में अचानक मौत हो गई. उसकी मौत पर सब हैरान हैं और अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Trending Photos
लंदन: ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में नेशनल लॉटरी विनर (Lottery Winner) बनने वाले युवक की 23 साल की उम्र में अचानक मौत हो गई. उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी रहस्य बनी हुई है. उसकी मौत पर युवक को जानने वाले लोग अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक Callum Fitzpatrick ने हाल में Ulster University सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. वह एक अच्छा फुटबॉल प्लेयर था और लोकल फुटबॉल टीम Ballymartin GAC से जुड़ा हुआ था. वह परिवार के साथ Belfast इलाके में रहता था. मंगलवार को उसकी अचानक मौत होने से पिता Colin, मां शीला और तीन बहनें Tierna, Corragh और Meagh सदमे में हैं.
Callum वह अपने पिता के ग्रॉसरी स्टोर में उनकी हेल्प भी करता था. वह कभी-कभी शौक में लॉटरी के टिकट खऱीद लिया करता था. वर्ष 2014 की बात है. उस वक्त उसकी उम्र 16 साल थी. उसने लॉटरी का एक टिकट खरीदा था. इसके बाद वह घर चला गया. जब लॉटरी का रिजल्ट अनाउंस हुआ तो उसे लगा कि इस नंबर का टिकट तो शायद उसके पास है.
उसने वह टिकट नंबर दोबारा चेक किया तो उसकी उम्मीद सही निकली. वह 3 लाख 90 हजार पाउंड यानी करीब 4 करोड़ 3 लाख रुपये की धनराशि जीत चुका था. केवल 16 साल की उम्र में ब्रिटेन की सबसे बड़ी इनामी राशि जीतने (Lottery Winner) वाला वह देश का सबसे युवा विजेता था. इनामी राशि देते वक्त जब उससे पूछा गया कि वह इससे क्या करेगा तो उसने कहा था कि 17 की उम्र में वह एक कार खरीदेगा. जिससे वह अपने पसंदीदा क्लब के फुटबॉल मैच देखने जाया करेगा.
ये भी पढ़ें- sMothered: दुनिया में सबसे करीबी मां-बेटी होने का दावा, एक दूसरे से कुछ नहीं छिपाती
Callum Fitzpatrick की अचानक मौत पर Ballymartin GAC क्लब ने अपने सभी फुटबॉल मैच स्थगित कर दिए हैं. क्लब ने बयान जारी करके कहा कि Callum की अचानक मौत से सब हैरान और दुखी हैं. वह टीम का एक अच्छा खिलाड़ी और बढ़िया इंसान था. किसी भी उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह अचानक सबको छोड़कर चला जाएगा. उसकी मौत ने सबका दिल तोड़ दिया है. Callum के फुटबॉल क्लब के अलावा उसे जानने वाले भी उसे श्रद्धांजलि देकर याद कर रहे हैं.
LIVE TV