दिल्ली (अंजलि शर्मा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। तमाम नेता, अभिनेता और खिलाड़ी पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं ट्वीट के जरिए दे रहे हैं। बता दें कि पीएमओ इंडिया के ट्विटर हैंडल से जानकारी मिली कि पीएम बच्चों के साथ अपना 68वां जन्मदिन वाराणसी में मनाएंगे।
PM @narendramodi to visit Varanasi on September 17 and 18. https://t.co/O3RJxcNyOy via NaMo App pic.twitter.com/GG4ZEZnBNe
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2018
पीएम अपने जीवन पर आधारित फिल्म 'चलो जीते हैं' भी देखेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित शॉर्ट फिल्म है। यह मूवी 29 जुलाई को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक मंगेश हदावले हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली समेत सभी दिग्गज नेताओं ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और उनको चिठ्ठी लिखी। शाह ने चिठ्ठी में पीएम के व्यक्तित्व की वो बातें बताईं जिससे आम लोग अभी तक अंजान थे।
फिल्म जगत के बड़े चेहरों ने भी पीएम मोदी को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी। साथ ही आपको यह भी बता दें कि पीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सभी का धन्यवाद भी किया।
पीएम को ट्वीट कर बधाई देने वाली जानी मानी हस्तियों में एक नाम सुपरस्टार अक्षय कुमार का भी है। अक्षय ने ट्विटर हैंडल से अपनी वीडियो अपलोड कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की मुबारकबाद दी और साथ ही स्वच्छ भारत, ओपन डेफिकेशन, भारत के वीर ऐप और सेनेटरी नैपकिन को टैक्स मुक्त करवाने जैसे मुद्दों पर काम करने और सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।
Wishing the man with a vision, our Honorable Prime Minister Mr. @narendramodi ji a very happy birthday. Today I’d like to extend my heartfelt gratitude for supporting causes that are close to my heart. Thank you and wishing you a great year ahead pic.twitter.com/Q95fQvtWE4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2018
गौरतलब है कि पीएम को बधाई देने वालों की एक लम्बी फेहरिस्त है जिसमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, ऋषि कपूर जैसे बड़े अभिनेताओं का नाम शामिल है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के साथ 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' की शुरुआत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। जिसमें पीएम ने कहा था 'स्वच्छता ही नहीं, कई सामाजिक अभियानों में अमिताभ बच्चन जी का योगदान है।'
वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव ,, #HappyBdayPMModi https://t.co/YZM3Q1sFDn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2018
पीएम को उनके जन्मदिन पर खेल जगत की बड़ी हस्तियों ने भी मुबारकबाद दी है। सौरभ गांगुली, हिमा दास और दीपा मलिक ने भी प्रधानमंत्री को टुवीट कर शुभकामनाएं दी है।
Happy birthday to Hon’ble Prime Minister Narendra modi ji @narendramodi
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) September 17, 2018
Wishing our honourable Prime Minister @narendramodi sir a very happy birthday. #HappyBDayPMModi pic.twitter.com/giGXZQapp4
— Hima Das (@HimaDas8) September 17, 2018
चलते-चलते आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। 2001 से 2014 तक वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। मई 2014 में वह देश के 14वें प्रधानमंत्री बनें।