नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक इस दिन चंद्रमा के दर्शन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसे बहुत भाग्यशाली और समृद्ध माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा ज्ञान, बुद्धि और मन का स्वामी ग्रह है.
भाद्रपद महीने की चतुर्दशी को नहीं देखना चाहिए चांद
जबकि भाद्रपद महीने की चतुर्दशी को चांद नहीं देखना चाहिए. इससे जीवन में कलंक लगते हैं. बिना कुछ किए बदनामी होती है. मिथ्या आरोप लगते हैं. इसलिए इस दिन चंद्र के दर्शन से बचना चाहिए. इसके पीछे एक धार्मिक कारण जुड़ा हुआ है.
गणेश जी ने चंद्रमा को दिया है श्राप
गणेश पुराण में बताया गया है कि भगवान गणेश ने चंद्रमा को शाप दिया है कि जो भी मनुष्य भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि को चांद को देखेगा, उस पर झूठा कलंक यानी मिथ्या आरोप लगेगा. इसी श्राप के कारण इस चतुर्थी तिथि को कहीं लाठी चतुर्थी, कहीं कलंक चतुर्थी, कहीं पत्थर चतुर्थी कहते हैं.
द्वितीया तिथि को करें चंद्रदर्शन
चतुर्थी तिथि शुरू होने से लेकर खत्म होने तक चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए. वहीं धर्म शास्त्र में कहा गया है चतुर्थी के कलंक से बचने से उससे पहले आने वाली द्वितीया तिथि को चंद्रदर्शन जरूर करना चाहिए.
आज का पंचांग
भाद्रपद - शुक्ल पक्ष - द्वितीया तिथि - सोमवार
नक्षत्र - उत्तर फाल्गुनी
महत्वपूर्ण योग - साध्य योग
चन्द्रमा का कन्या राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - 12.02 बजे से 12.52 बजे तक
राहु काल- 07.45 बजे से 09.19 बजे तक
त्योहार - भाद्रपद द्वितीया, आज अगस्त उदय हो रहे हैं और तुलसीदास जी लिखते हैं उदित अगस्त पंथ जल शोअषा
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आज सायं जब चंद्रोदय हो तो उनका दर्शन करें, शंख से अर्घ्य दें और उसके उपरांत बड़े-बूढ़ों का आशीर्वाद लें.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2022: दीवाली के अगले दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें लक्ष्मी पूजा पर क्या होगा असर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.