नई दिल्ली: Vaman Jayanti: आज वामन जयंती है. भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा करने से वाजपेय यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है और मनुष्य के समस्त पाप नष्ट होते हैं. शास्त्र में आठ प्रकार की महाद्वादाशियों के बारे बताया में वर्णन मिलता है जया, विजया, जयंती, पाप नाशिनी आदि. आज द्वादशी और श्रवण नक्षत्र में साथ होने के कारण विजया महाद्वाशी का योग बना.
आज का पंचांग
भाद्रपद - शुक्ल पक्ष - द्वादशी तिथि – बुधवार
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- शोभन योग
चंद्रमा का मकर राशि पर संचरण
जानिए आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल
आज शुभ मुहूर्त की बात करें तो आज 5:27 से रात्रि तक शुभ मुहूर्त रहेगा. इस योग में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है. अब जान लेते हैं आज का राहुकाल यानी वो समय जब आपको कोई भी अच्छा काम करने से बचना चाहिए. आज दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से दोपहर 01.58 तक राहुकाल रहेगा.
त्योहार- वामन जयंती, विजया महाद्वाशी
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए क्या करें
एक मिट्टी के पात्र में पात्र में जल भरकर उसमें सूरजमुखी के सात बीज डाल दें और इस पात्र को उत्तर कोने में रख दीजिएं. सायंकाल से पहले इसे पात्र सहित जल को मंदिर के प्रागण में स्थित नीम के पेड़ के नीचे रख दें. इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होने में सहयोग मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Rashifal: सिंह को होगा धन लाभ, वृश्चिक और धनु राशिवालों को हो सकती है हानि
यह भी पढ़ें: Dream Science: क्या आपने सपने में एक्स बॉयफ्रेंड को देखा? जानें क्या है इसका मतलब
यह भी पढ़ें: Parivartini Ekadashi 2022: पार्श्व एकादशी पर करें विष्णु सहस्रनाम का पाठ, जानिए व्रत कथा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.