नई दिल्ली: आइए जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आपका आज का राशिफल:
मेष
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा.
बुद्धि का प्रयोग करेंग. कार्य में सफलता मिलेगी.
पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
समय सुखपूर्वक व्यतीत होगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सफेद
उपाय- विष्णु जी के मन्त्र का पाठ करें.
वृष
प्रसन्नता रहेगी. किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं.
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.
प्रयास सफल रहेंगे. समय की अनुकूलता का लाभ लें.
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- केले के पौधे में जल दें.
मिथुन
व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा. प्रयास सफल रहेंगे.
यात्रा लाभदायक रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी.
समस्या का हल सहज ही होगा.
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.
वाणी पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
उपाय- केले की पूजा करना शुभ रहेगा.
कर्क
व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा.
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, गुम हो सकती है.
विवाद के बढ़ावा न दें, धैर्य रखें.
किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है.
मेहनत अधिक होगी. मानसिक बेचौनी रहेगी.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- जरूरतमंदों को स्टेशनरी का सामान दान करें.
सिंह
व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी.
चिंता तथा तनाव रहेंगे. जल्दबाजी न करें.
अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा.
किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं.
विवाद को बढ़ावा न दें. फालतू खर्च होगा.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- पीले अनाज का दान करे
कन्या
लाभ के अवसर हाथ आएंगे. मेहनत का फल मिलेगा.
मान-सम्मान मिलेगा. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे.
जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. निवेश शुभ रहेगा.
ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा. घर-बाहर सुख-शांति रहेगी.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- गहरा नीला
उपाय- नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाले.
तुला
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.
तीर्थयात्रा की योजना बनेगी. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.
निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. प्रभाव बढ़ेगा.
पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. दुष्टजनों से सावधान रहें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- शिवलिंग पर दूध के साथ केसर अर्पित करें.
वृश्चिक
कानूनी अड़चन सामने आएगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
व्यर्थ दौड़धूप रहेगी. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता में वृद्धि होगी.
नया कार्य मिलेगा. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- भूरा
उपाय- गेहूँ और गुड़ गाय को खिलायें.
धनु
किसी बड़े काम को करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी.
आर्थिक उन्नति की योजना बनेगी.
व्यापार लाभदायक रहेगा. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है.
नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं. कार्य सिद्धि होगी.
जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- सुनहरा
उपाय- गायत्री मंत्र का जप करें.
मकर
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.
शत्रु पस्त होंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.
व्यापार लाभदायक रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.
भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. ऐश्वर्य के साधनों पर अधिक व्यय होगा.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
उपाय- गुरू अथवा ब्राह्मण को अंग वस्त्र का दान करें.
कुंभ
यात्रा लाभदायक रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.
आय में वृद्धि होगी. लाभ में वृद्धि होगी. मार्केट से लाभ होगा.
व्यापार ठीक चलेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें.
विरोधी सक्रिय रहेंगे. स्वास्थ्घ्य का ध्यान रखें. जोखिम न लें.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- क्रीम
उपाय- पीले फलो का दान करें.
मीन
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बड़ा कार्य लाभ दे सकते हैं.
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रयास सफल रहेंगे.
समय की अनुकूलता का लाभ लें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- पीला
उपाय- पीले वस्त्र धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.