नई दिल्ली: आइऐ जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है.
मेष
आज दिनचर्या अस्त व्यस्त रहेगी.
सहयोग मिलने पर भी अधिकांश कार्य समय पर पूरा नही कर सकेंगे.
काम-धंधे को लेकर मन अशांत रहेगा.
किसी से पूर्व में किया वादा पूरा ना करने का डर मन मे रहेगा जिसका प्रभाव मानसिक दबाव बढ़ाएगा.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय- आज सूर्यास्त से पहले किसी मंदिर में गुप्त दान करें.
वृष
आज के दिन आपको दैनिक कार्यों के अतिरिक्त भाग दौड़ करनी पड़ेगी.
आज अधिकांश कार्य किसी अन्य पर निर्भर रह सकते है.
धन की आमद सीमित रहेगी लेकिन खर्च अनियंत्रित होने पर बजट प्रभावित होगा.
कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा अधिकारी वर्ग से गलतफहमी बनेगी.
बुजुर्गों के प्रति आदर भाव बढ़ेगा.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- कनक का दान करें.
मिथुन
आज आपका व्यवहार पल-पल में बदलने वाला है.
आप कहेंगे कुछ करेंगे, उसके विपरीत ही.
फिर भी धन लाभ कही ना कहीं से अवश्य होगा.
कार्य व्यवसाय में उधारी के व्यवहार से बचें बाद में परेशानी बनेगी.
आज विवेक से काम लें अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं.
आरोग्य में कमी रहेगी.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय- किसी भी शुभ कार्य से पहले प्रभु का दर्शन करें.
कर्क
आज का दिन बौद्धिक कार्यों से सफलता दिलाएगा.
आपके महत्त्वपूर्ण सुझाव मिलने से किसी ना किसी के जीवन को नई दिशा मिलेगी.
आपके प्रति लोगों का आदर भाव बढ़ेगा, परन्तु स्वयं के प्रति लापरवाह ही रहेंगे.
नौकरी वाले लोग व्यवसायियों की तुलना में बेहतर रहेंगे.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - गायत्री मंत्र का जाप करना शुभ रहेगा.
सिंह
आज मौन धारण ही शांति का उत्तम उपाय है.
कार्य क्षेत्र पर भी अधिकारी अथवा अन्य के साथ गरमा गरमी बढ़ेगी.
नौकरी वाले लोग आज विशेष सतर्क रहें.
छोटी सी भूल परेशान कर सकती है.
धन लाभ कही ना कही से हो जाएगा, लेकिन मानसिक उलझने यथावत रहेंगी.
मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - गणपति को दुर्वा अर्पित करें.
कन्या
आज का दिन लाभदायक रहेगा.
व्यवसायी वर्ग को दैनिक कार्यों की जगह आज जोखिम वाले कार्य से अधिक लाभ की संभावना है.
निवेश शीघ्र ही फलित होकर धन की आमद बढ़ाएगा.
लेन-देन को लेकर किसी से बहस हो सकती है.
धैर्य से काम लें अन्यथा आगे नुकसान हो सकता है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - गाय को गुड़ खिलायें.
तुला
आज का दिन कुछ ना कुछ अभाव के बाद भी संतोषजनक रहेगा.
आज आप किसी का भी विरोध ना करे.
अन्यथा लोग आपके विरोधी हो जायेंगे.
कार्य व्यवसाय में भी किसी कमी के कारण धन लाभ अल्प और विलंब से होगा.
निवेश शीघ्र लाभ दिला सकता है. संक्रमण होने की सम्भवना है, सेहत का विशेष ख्याल रखें.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – पिंक
उपाय- सूर्य को अर्घ दे.
वृश्चिक
आज के दिन आप मन की ज्यादा सुनेंगे और करेंगे भी वैसा ही.
किसी का कार्यों में दखल देना कुछ ज्यादा ही अखरेगा.
कार्य व्यवसाय थोड़ा धीमा रहेगा.
लाभ हानि की परवाह किये बिना ही कार्य हाथ मे लेंगे.
एक साथ दो जगह मन भटकने के कारण आध्यात्मिकता का लाभ नही मिल सकेगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय- देवी दुर्गा का पाठ करें.
धनु
आज के दिन आपमे धैर्य की कमी रहेगी.
धन संबंधित मामलों में जल्दबाजी ना करें अन्यथा आज के दिन का उचित लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे.
कार्य व्यवसाय से आरंभ में ज्यादा आशा नही रहेगी, लेकिन धीरे-धीरे जमने पर अकस्मात धन के मार्ग खुलने से उत्साह बढेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - शिवलिंग पर दूध अर्पित करें.
मकर
आपके लिये आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा.
आज दिन का आरंभिक भाग परिवार में मतभेद के कारण थोड़ा उदासीन रहेगा.
नई पहचान बनने को दिशा मिलेगी.
लक्ष्य बना कर कार्य करने पर ही आज के दिन से उचित लाभ पाया जा सकता है.
परिवार की अपेक्षा बाहर से अधिक सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग- लेमन
उपाय- अपने इष्टदेव की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा.
कुंभ
आज का दिन आपके लिये सिद्धि दायक रहेगा.
कोई भी कार्य करने से पहले उसके विषय मे बारीकी से अध्ययन करें.
आज थोड़े से परिश्रम से बड़ा कार्य पूर्ण कर सकेंगे.
छोटी मोटी गलतफहमियां बनेगी.
सेहत आज लगभग ठीक ही रहेगी.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - किसी साधू को अंग वस्त्र का दान करें.
मीन
आज का दिन संभावनाओं पर ज्यादा केंद्रित रहेगा.
परिश्रम करने में कमी नही रखेंगे, धैर्य रखें.
मध्याह्न तक का समय उदासीनता में बीतेगा इसके बाद व्यस्तता बढ़ेगी.
कार्य व्यवसाय में गति आने से लाभ की संभावना जागेगी.
आज किसी वरिष्ठ का मार्गदर्शन का प्राप्त होगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय- माँ लक्ष्मी की पूजा करना शुभ रहेगा.
यह भी पढ़िए: Aaj Ka Panchang: आज है प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.