नई दिल्लीः आज अमावस्या है. हिंदू धर्म में अमावस्या व्रत को बेहद ही महत्व दिया जाता है. इस व्रत को रखने से न केवल पितरों को प्रसन्नता मिलती है, बल्कि वे खुश होकर धन प्राप्ति और सुख शांति का आशीर्वाद भी देते हैं. इस दिन व्रत और पूजन करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मिलता है पितरों का आशीर्वाद
इस दिन कुछ विशेष उपाय किये जाये तो कई समस्याओं के निदान हो सकते हैं, और आपकी मनोकामनाएं भी जल्द पूरी हो सकती है. अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग पूजा पाठ करते हैं. आज कुछ विशेष उपाय करने से पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इस उपाय से दूर होती है दरिद्रता
धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और पितरों को भोजन अर्पित करने से पितृगण प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद देते हैं. अमावस्या के दिन तांबे के लोटे में लाल चंदन, गंगा जल और शुद्ध जल मिलाकर घृणि सूर्याय नमः मंत्र पढ़ते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देने से दरिद्रता दूर होती है.
पितरों को इस तरह करें प्रसन्न
अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर थोड़ा सा कच्चा दूध, गंगा जल, काले तिल, चीनी के दाने, चावल तथा पुष्प अर्पित करने से भगवान विष्णु की कृपा के साथ पितर प्रसन्न होते हैं. पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन किसी ब्राह्मण को घर बुलाकर आदरपूर्वक भोजन कराएं और दक्षिणा देकर उन्हें विदा करें. इस दिन गाय और कौए को भोजन अवश्य कराना चाहिए, ऐसा करने से पितर प्रसन्न होंगे.
गाय को खिलाएं हरा चारा
अमावस्या के दिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं. गाय को हरा चारा खिलाएं. ऐसा करने से आपको कष्टों से मुक्ति मिलेगी. विशेष रूप से गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों को अन्न-जल देने से विशेष लाभ मिलता है. इन्हें भोजन देने से पितर संतुष्ट होते हैं.
शाम को यहां जलाएं घी का दीपक
इस दिन पितरों के निमित्त असहाय एवं गरीब लोगों को भरपेट भोजन कराएं. ऐसा करने से घर की आर्थिक परेशानी दूर होती है और धन संपत्ति का आगमन होता है. इस दिन संध्याकाल में घर के ईशान कोण में पूजा वाले स्थान पर गाय के घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपको सभी सुखों की प्राप्ति होगी.
मांस-मदिरा का न करें सेवन
अनेकों परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं और किसी तालाब या नदी के किनारे जाकर ये आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें. इस दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन न करें, ऐसा करना पितृ दोष का कारण बन सकता है.
इस दिन बाल, नाखून नहीं काटने चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इस दिन दाढ़ी भी नहीं बनानी चाहिए. मान्यता के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
अमावस्या के दिन करें ये उपाय
- अमावस्या के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं.
- अमावस्या के दिन ब्रह्मा, विष्णु, महेश के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा जी की जाती है. बरगद के वृक्ष को जल चढ़ाकर परिक्रमा की जाती है और सुख शांति का फल प्राप्त किया जाता है.
- आज शाम किसी लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर कच्चे अनाज का दान करें और गरीब ब्राह्मण को भोजन कराकर आशीर्वाद लें. धन आवक की सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी .
- आज रात में शनि मंदिर में जाकर शनि प्रतिमा पर तेल चढ़ाकर, काली उड़द, काले तिल, लोहा और काले कपड़े का दान करने से व्यक्ति कह कुछ ही दिनों में धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
- इस दिन सूर्यास्त के समय शिवलिंग पर जल, दूध और काले तिल अर्पित करने से धन संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं और सात बार उसकी परिक्रमा करने मात्र इस उपाय से राहु, शनि और केतु के दोष दूर होते हैं.
- अमावस्या के दिन हनुमानजी को भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करने से सैकड़ों बाधाएं दूर हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Daily Horoscope: मेष धन को लेकर रखें स्पष्टता, वृष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु, कुंभ का कैसा रहेगा हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.