Chandra Gochar 2024: चंद्र गोचर से चमकेगा इन 3 राशियों का लक, 29 अक्टूबर तक हो जाएंगी मालामाल

Chandra Gochar 2024: 26 अक्टूबर 2024 को चंद्र देव ने गोचर किया है. इससे 3 राशियों को लाभ मिलेगा. आइए, जानते हैं कि चंद्र ग्रह के राशि परिवर्तन से किन राशियों का लक शाइन करने वाला है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 27, 2024, 03:13 PM IST
  • 26 अक्टूबर को किया गोचर
  • 3 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ
Chandra Gochar 2024: चंद्र गोचर से चमकेगा इन 3 राशियों का लक, 29 अक्टूबर तक हो जाएंगी मालामाल

गोचर क्या होता है?
जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो यह गोचर कहलाता है. ये ग्रह एक तय समय सीमा तक किसी राशि में रहते हैं, फिर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं.

ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव का विशेष स्थान
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव का विशेष स्थान माना जाता है. चंद्र देव को मन और माता का कारक ग्रह माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह होते हैं, चंद्र देव सबसे जल्दी राशि परिवर्तन करने वाले ग्रह हैं. ये हर ढाई दिन में गोचर करते हैं.

ग्रह गोचर का समय
वैदिक पंचांग की मानें तो 26 अक्टूबर, 2024 को सुबह 11:47 बजे चंद्र देव कन्या राशि में गोचर कर चुके हैं. 29 अक्टूबर, 2024 को सुबह 12:29 बजे तक ग्रह गोचर यहां विराजमान रहेंगे.

तीन राशियों को मिलेगा लाभ
इन तीन राशियों पर ग्रह गोचर से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आइए, जानते हैं कि ये तीन राशियां कौनसी हैं.
मेष राशि
चंद्र देव के गोचर करने से मेष राशि को फायदा हुआ. इन्हें मानसिक शांति मिलने वाली है. जो धन लंबे समय से अटका हुआ था, वह अब मिल जाएगा. इनकी सेहत में सुधार हो जाएगा. नौकरीपेशा करने वालों का प्रमोशन हो सकता है.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. छात्रों को परीक्षा में अच्छा परिणाम मिलेगा. अपार सफलता मिल सकती है. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं, इससे आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर होगी.

मीन राशि
चंद्र देव के गोचर से मीन राशि के जातकों को फायदा  होगा. राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने के आसार बनते दिख रहे हैं. परिवार में चल रहा मनमुटाव दूर होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- एकादशी के दिन क्यों नहीं खाना चाहिए चावल, वजह जानकर व्रत न होने पर भी नहीं छूएंगे राइस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़