Daily Horoscope 13th Feb 2022: जानिए आज का राशिफल और क्या है आपका शुभ रंग

Aaj ka rashifal: आइए जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 13, 2022, 07:22 AM IST
  • वृष-स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा, क्लेश संभव है
  • मिथुन-काम का विरोध होगा, पूजा-पाठ में मन लगेगा
Daily Horoscope 13th Feb 2022: जानिए आज का राशिफल और क्या है आपका शुभ रंग

नई दिल्ली: आइए जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. जानिए आज का राशिफल:

मेष 
धन प्राप्ति सुगम होगी. ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है. भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें. 
शुभ अंक - 7, शुभ रंग – स्वर्णिम 
उपाय – उदय होते सूर्य को अर्घ दें.

वृष
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद से क्लेश संभव है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे. 
शुभ अंक - 8, शुभ रंग - नीला
उपाय - गेहूं का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा. 

मिथुन
काम का विरोध होगा. तनाव रहेगा. पूजा-पाठ में मन लगेगा. यात्रा की योजना बनेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. प्रमाद न करें. 
शुभ अंक - 8, शुभ रंग – गहरा नीला
उपाय - गाय को हरी घास खिलायें.

कर्क 
कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. मातहतों से संबंध सुधरेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. जल्दबाजी न करें. कुबुद्धि हावी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. 
शुभ अंक - 6, शुभ रंग - गुलाबी
उपाय – रसदार फलो जैसे संतरों का दान करे .

सिंह
लेन-देन में सावधानी रखें. क्रोध के कारण परिवार में तनाव रह सकता है. शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है. 
शुभ अंक - 9, शुभ रंग - लाल 
उपाय -  खिचड़ी का दान करे. 

कन्या
प्रयास सफल रहेंगे. लाभ हो सकता है. सट्टे व लॉटरी से दूर रहें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. आय में वृद्धि होगी. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. 
शुभ अंक - 8, शुभ रंग – महदी रंग 
उपाय - माता लक्ष्मी को एक पुष्प अर्पित करें.

तुला
 नए खर्च सामने आएंगे. किसी विवाद में उलझ सकते हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे. जोखिम न उठाएं. घर-बाहर असहयोग मिलेगा. अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा. आय में कमी हो सकती है. 
शुभ अंक - 6, शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - लाल चंदन का तिलक लगाना आपके लिए शुभ रहेगा.

वृश्चिक
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बेचैनी रहेगी. थकान महसूस होगी. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. 
शुभ अंक - 8, शुभ रंग - नीला
उपाय - अपने इष्टदेव को नमन करें

धनु
शत्रु नतमस्तक होंगे. विवाद को बढ़ावा न दें. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बाधा संभव है. जल्दबाजी न करें. 
शुभ अंक - 1, शुभ रंग - नारंगी 
उपाय – गुड का दान करे.

मकर
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. धैर्य रखें. जोखिम के कार्य टालें. प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी. पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी. तनाव रहेगा. 
शुभ अंक - 7, शुभ रंग - क्रीम 
उपाय - ओम घृणि सूर्याय नमः का एक माला उच्चारण करें.

कुंभ
 ई आर्थिक नीति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है. समय का लाभ लें. नेत्र पीड़ा हो सकती है. कानूनी बाधा आ सकती है. 
शुभ अंक - 7, रंग - सफेद
उपाय – तिल का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा. 

मीन
वरिष्ठ जन सहायता करेंगे. लाभ होगा. व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. दूसरों से न उलझें. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.
शुभ अंक - 5, शुभ रंग - फिरोज़ी
उपाय - नवग्रह मंदिर में पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा. 

यह भी पढ़िएः  Holi 2022: होली कब है? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कितने बजे है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़