नई दिल्लीः Daily Panchang 31st July 2021: आज का पंचांग आपके लिए शुभ तिथि और शुभ समय लेकर आया है. सनातन संस्कृति में हर काम पंचांग के अनुसार होता है. आज दिन शनिवार और श्रावण मास की अष्टमी तिथि है. आज कालाष्टमी है. आज बेहद खास अश्वनी नक्षत्र है. साथ ही शूल योग बना हुआ है.
दिन-शनिवार
महीना- श्रावण कृष्ण पक्ष
और तिथि है अष्टमी
तो आज कालाष्टमी के दिन सफेद पत्थर से बनी माता दुर्गा की मूर्ति की पूजा का विधान है.
आज बेहद खास अश्वनी नक्षत्र है. साथ ही शूल योग बना हुआ है
आज नया काम करने जा रहे हैं तो शुभ मुहूर्त जान लीजिए 06:09 से रात 09 बजे तक आंख बंद करके कोई भी काम शुरू कर सकते हैं. बस राहुकाल से बचिएगा जो आज 09 बजकर 18 मिनट से सुबह 10.51 तक रहेगा.
आज शनिवार है. शनि को प्रसन्न करने के लिए भगवान हनुमान जी की आराधना का दिन . शनि की राशि वालों को विशेषकर आज हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. इससे आपके जीवन की समस्याओं से छूटकारा मिलेगा. भगवान हनुमान की कृपा आपको प्राप्त होगी. चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी का तिलक करें.
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए -
आज अष्टमी और शनिवार है तो काले बंदर को केला खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा.
शमी वृक्ष को लेकर पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यताओं में शमी का वृक्ष बड़ा ही मंगलकारी माना गया है. लंका पर विजयी पाने के बाद श्रीराम ने शमी पूजन किया था. नवरात्र में भी मां दुर्गा का पूजन शमी वृक्ष के पत्तों से करने का विधान है. विजयदशमी को शमी की विशेष पूजा की जाती है.
शनि के प्रकोप से बचाता है शमी वृक्ष
न्याय के देवता शनि को खुश करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं, जिनमें से एक है शमी के पेड़ की पूजा. शनिदेव की टेढ़ी नजर से बचने के लिए शमी की पूजा करना चाहिए. यह एक रक्षा कवच के रूप में देखा जाता है. शमी के छोटे पौधे को आप घर में गमले में भी लगाकर पूजा करके भगवान शनि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.