Aaj Ka Panchang: आज है मासिक शिवरात्रि का व्रत, जानें कब है पूजा का शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang: बुधवार रात 2 बजकर 7 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा. मासिक शिवरात्रि व्रत 13 सितंबर को सुबह 2 बजकर 21 मिनट पर शुरू होकर 14 सितंबर को 4 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 13, 2023, 07:02 AM IST
  • भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि
  • आज अघोर चतुर्दशी भी है
Aaj Ka Panchang: आज है मासिक शिवरात्रि का व्रत, जानें कब है पूजा का शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली:  Aaj Ka Panchang: 13 सितंबर को बुधवार है और भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि. आज रात 2 बजकर 7 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा. साथ ही देर रात 2 बजकर 1 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा. आज अघोर चतुर्दशी भी है. आज मास शिवरात्रि का व्रत भी है. व्रत 13 सितंबर को सुबह 2 बजकर 21 मिनट पर शुरू होकर 14 सितंबर को 4 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. मासिक शिवरात्रि पर पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

हिंदू माह और साल
शक संवत: 1945 शुभकृत
विक्रम संवत: 2080
काली संवत: 5124
प्रविष्ट/द्वार: 28
मास: भाद्रपद
मास अमांत: श्रावण
दिन की अवधि: 12:24:30

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 6:16 AM
सूर्यास्त--6:29 PM
सूर्य - सिंह राशि में

चन्द्रोदय-चन्द्रास्त का समय
चन्द्रोदय- 4:33 AM 
चन्द्रास्त-5:49 PM
चन्द्रमा - सिंह राशि पर संचार करेगा

आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- नहीं 
अमृत काल- 09:44 PM से 11:31 PM
ब्रह्म मुहूर्त- 04:40 AM से 05:28 AM
विजय मुहूर्त- 02:00 PM से 02:50 PM
गोधूलि मुहूर्त- 05:57 PM से 06:21 PM
निशिता काल- 11:42 PM से 12:25 AM

आज का शुभ योग
नहीं है

आज का अशुभ समय
राहु काल- 12:22 PM से 01:54 PM 
तककालवेला - 06:32:21 से 07:21:49 
तकदुष्टमुहूर्त -11:29:09 से 12:18:38
तकयमगण्ड - 07:15:38 से 08:48:23 
तकभद्रा- 05:43 AM से 03:35 PM 
गुलिक-10:21:08 से 11:53:54 PM 
तकगंडमूल-05:43 AM से 02:01 AM

 

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: गणपति हर लेंगे आज इन राशियों के कष्ट, मेष और मिथुन को बिजनेस में होगा बड़ा फायदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़