सपने में पूड़ी खाते देखने का क्या मतलब है?

स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में भविष्य में घटने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. इन संकेतों और इसके फल को अगर हम समझ जाएं तो उसी तरह से हम खुद को तैयार कर सकते हैं. ऐसे ही स्वप्न फल के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 10, 2021, 10:10 AM IST
  • सपने में थूक देखने का मतलब है कि आ सकती है परेशानी
  • जीवन में आ रहे सुखद बदलावों का संकेत देता है पूरी खाना
सपने में पूड़ी खाते देखने का क्या मतलब है?

नई दिल्लीः सपनों (Dream) को लेकर मान्यता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं.

सपने को देखकर उसका अर्थ अगर ठीक तरीके से समझ लिया जाए तो यह आपके भूतकाल के कार्यों के परिणाम और भविष्य में घटने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी दे सकता है.

स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में भविष्य में घटने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. इन संकेतों और इसके फल को अगर हम समझ जाएं तो उसी तरह से हम खुद को तैयार कर सकते हैं. ऐसे ही स्वप्न फल के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य

सपने में पूड़ी खाते देखना
अगर आपने खुद को सपने में पूड़ी खाते देखा है तो चिंता मत कीजिए, यह एक शुभ स्वप्न है. यह किसी आने वाली खुशखबरी की ओर इशारा कर रहा है.

इसलिए सारी व्यर्थ की चिंताएं छोड़ दीजिए. यह सपना आपके जीवन में आ रहे सुखद बदलावों का भी संकेत देता है. 

यह भी पढ़िएः महाशिवरात्रि से ठीक पहले आज कीजिए बुध प्रदोष व्रत, इन उपायों से दूर होगी परेशानी

सपने में थूक देखना 
अगर आपने सपने में थूक देखा है तो यह निश्चित ही चिंता की बात है. सपने में थूक देखना अशुभ है और यह सपना आपको आने वाली किसी परेशानी के पहले ही सतर्क कर रहा है.

इसका अर्थ है कि निकट भविष्य में आप परेशान हो सकते हैं. 

यह भी पढ़िएः ज्योतिष समाधान: अगर नहीं हो रही है संतान तो अपनाएं ये उपाय

सपने में चीता देखना
अगर आज आपने सपने में चीता देखा है तो सतर्क हो जाइए. चीता देखना कोई शुभ स्वप्न नहीं है. दरअसल यह सपना आपकी असफलता दर्शाता है. चीता देखना इस बात का संकेत है कि कोई सफलता या किसी कार्य में सिद्धि एक बार फिर हाथ आते-आते रह जाएगी. वह चीते की तरह तेजी से निकल जाएगी.

इसलिए इस संकेत के समझकर एक बार फिर खुद पर गौर करें कि आप कहां गलती करने वाले हैं. इन पर बारीक विश्लेषण करें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़