नई दिल्ली: साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण इसी महीने की 30 तारीख को लगने वाला है. 30 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण एक आंशिक सूर्यग्रहण होगा. यह सूर्य ग्रहण रात के 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा. वहीं फिर यह सुबह चार बजकर 8 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
किन देशों में दिखाई देगा
ये सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और दक्षिणी ध्रुव पर दिखाई देगा. लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जहां सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देता वहां सूतक मान्य नहीं होता है. इसलिए 30 अप्रैल के सूर्य ग्रहण का सूतक भारत में रहने वाले लोगों के लिए मान्य नहीं होगा.
धर्म के लिहाज से भारत में नहीं दिखने के कारण यह सूर्य ग्रहण उतना अहम नहीं है लेकिन वैज्ञानिक और खलोगशास्त्रियों के लिए इसके काफी मायने हैं.
क्या होगा असर
सूर्य ग्रहण की घटना को हिंदू धर्म के ज्योतिष में अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि मानते हैं कि राहु केतु इस दिन सूर्य देव को अपनी छाया से निगल लेते हैं. इसलिए सूर्य ग्रहण के दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं और न ही कुछ खाते पीते हैं. मंदिर के कपाट भी इस दिन बंद ही रहते हैं. ज्योतिष के अनुसार वृषभ, कर्क और धनु राशि के लिए 30 अप्रैल का सूर्य ग्रहण शुभ रहेगा.
ये भी पढ़िए- क्या कहती है रूस-यूक्रेन की कुंडली? जानें, ज्योतिष के अनुसार अभी कितना खतरा है परमाणु युद्ध का
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.