Holi 2024: 25 मार्च को खेली जाएगी होली, बन रहे ये 4 शुभ संयोग

Holi Shubh sanyog 2024: हिंदू धर्म में होली का बहुत ही खास महत्व है. यह पर्व हर वर्ष फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है. होली नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाती है. 

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : Mar 21, 2024, 09:43 AM IST
  • वृंदावन में 14 दिनों तक होली
  • बरसाने की लठमार होली
Holi 2024: 25 मार्च को खेली जाएगी होली, बन रहे ये 4 शुभ संयोग

नई दिल्ली: Holi Shubh sanyog 2024: हिंदू धर्म में होली का बहुत ही खास महत्व है. होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है. पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है. होली भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंगों में सराबोर करते हैं. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है. हिंदू धर्म के अनुसार होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है. इस दिन लोग एक-दूसरे पर रंग लगाते हैं. घरों में गुझिया और पकवान बनते हैं.

फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. इसके अगले दिन रंग वाली होली खेली जाती है. इस साल होलिका दहन 24 मार्च को मनाया जाएगा. जबकि रंग वाली होली 25 मार्च यानी सोमवार को खेली जाएगी. इस साल होली पर वृद्धि योग और ध्रुव योग बनने जा रहे हैं. वृद्धि योग में किए गए काम आपको लाभ देते हैं. यह योग व्यापार के लिए काफी फायेदमंद माना जाता है. साथ ही ध्रुव योग से चंद्रमा और सभी राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. साथ ही इस दिन उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र का भी निर्माण हो रहा है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, होली पर्व का वर्णन नारद पुराण और भविष्य पुराण जैसे प्राचीन हस्तलिपियों में और धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है. संस्कृत और अवधी के कई प्रसिद्ध एवं प्राचीन महाकवियों ने भी अपनी कविताओं में होली का उल्लेख किया है. इसके साथ भारत के विभिन्न हिस्सों में ऐसे कई प्राचीन धरोहर मौजूद हैं, जहां होली से जुड़ी कलाकृतियों को दर्शाया गया है.

बन रहा है होली पर दुर्लभ योग 
होली पर्व के दिन चार अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन वृद्धि योग रात 9 बजकर 29 मिनट तक रहेगा और इसके बाद ध्रुव योग शुरू हो जाएगा. साथ ही इस दिन उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र का भी निर्माण हो रहा है. उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र 10 बजकर 40 तक रहेगा और इसके बाद हस्त नक्षत्र शुरू हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में इन सभी को पूजा-पाठ के लिए श्रेष्ठ समय बताया गया है.

अलग-अलग तरह से मनाई जाती है होली
भारत के अधिकतर प्रदेशों में होली का त्योहार अलग-अलग नाम और रूप से मनाया जाता है. जहां एक तरफ ब्रज की होली सब को आकर्षण करता है. वहीं बरसाने की लठमार होली को देखने के लिए भी दूर-दूर से लोग आते हैं. मथुरा और वृंदावन में 14 दिनों तक होली धूमधाम से मनाई जाती है. इनके अलावा बिहार में फगुआ, छत्तीसगढ़ में होरी, पंजाब में होला मोहल्ला, महाराष्ट्र में रंग पंचमी, हरियाणा में धुलंडी जैसे नामों से होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. प्राचीन काल में होली चंदन और गुलाल से ही खेली जाती थी. 

होली का महत्व 
होली का हिंदुओं के लिए जो धार्मिक महत्व है वह काफी ज्यादा है. होली के त्योहार के दौरान लोग बहुत खुशी और उत्साह के साथ जश्न मनाते हैं. यह त्योहार लगातार दो दिनों तक मनाया जाता है. इसकी शुरुआत छोटी होली से होती है और उसके बाद धूलंडी होती है. जिसे बड़ी होली या रंग वाली होली भी कहा जाता है. छोटी होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन का आयोजन किया जाता है. होलिका की पूजा करते हैं और उसकी सात बार चक्कर लगाते हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़