कौनसी एकादशी से शुरू करना चाहिए व्रत? नवंबर का ये दिन है सबसे खास, श्री हरि करेंगे कृपा

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है. अगर आप एकादशी व्रत की शुरुआत करना चाहते हैं तो जानते हैं कौन सी एकादशी से व्रत की शुरुआत करनी चाहिए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 19, 2024, 05:27 PM IST
  • एकादशी व्रत रखना कब से शुरू करें?
  • आने वाली ये तारीख है सबसे श्रेष्ठ
कौनसी एकादशी से शुरू करना चाहिए व्रत? नवंबर का ये दिन है सबसे खास, श्री हरि करेंगे कृपा

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. एकादशी का व्रत हर महीने में 2 बार पड़ता है. एकादशी व्रत में श्री हरि की अराधना की जाती है. मान्यता के अनुसार एकादशी व्रत करने से इंसान के पाप धुल जाते हैं. अगर आप एकादशी व्रत की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो आप  मार्गशीर्ष महीने की उत्पन्ना एकादशी से आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं.  आइए जानते हैं एकादशी व्रत कब और कैसे शुरू कर सकते हैं. 

कब शुरू करना चाहिए एकादशी व्रत 
जो लोग एकादशी व्रत की शुरुआत कर रहे हैं तो उन्हें व्रत की शुरुआत मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को करना चाहिए, इस एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं. उत्पन्ना एकादशी से व्रत की शुरुआत बेहद शुभ मानी जाती है. दरअसल उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु ने मां एकादशी को आशीर्वाद दिया था कि उनका व्रत पूजनीय है. इसी वजह से एकादशी व्रत की शुरुआत के लिए उत्पन्ना एकादशी का दिन सबसे शुभ माना जाता है. 

उत्पन्ना एकादशी ही क्यों ? 
पौराणिक कथा के अनुसार मुर नामक राक्षस के आतंक से हर तरफ डर फैल गया. इस राक्षस से राहत पाने के लिए सभी देवता ने भगवान विष्णु से मदद मांगी. भगवान विष्णु ने कई सालों तक युद्ध किया लेकिन कोई हरा नहीं. युद्ध की थकान की वजह से भगवान आराम करने के लिए गुफा में जाकर सो गए. इसी समय दानव मुर ने गुफा के अंदर ही विष्णुजी को मारने की कोशिश की. तभी उस समय खूबसूरत महिला दिखाई दीं, महिला ने इस राक्षस मूर को मार डाला. जब भगवान विष्णु जागे तो राक्षस के मृत शरीर को देख कर हैरान गए. वह महिला भगवान विष्णु का हिस्सा थी, इसी वजह से उन्हें एकादशी का नाम दिया. उस समय से ही यह दिन उत्पन्ना एकादशी का दिन माना गया है. 

कब है उत्पन्ना एकादशी 
पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी है. इस साल उत्पन्ना एकादशी 26 नवंबर 2024 को है. उत्पन्ना एकादशी का पारण 27 नवंबर को है. 26 नवंबर को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करें. एकादशी के दिन पीले कलर के कपड़े पहनने चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़िएः मां लक्ष्मी के सामने जला लें 7 मुखी दीया, पैसों की किल्लत होगी दूर 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़