Navratri 2023 चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है. पंचांग के अनुसार, चैत्र मास में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि के पावन दिनों में जो भी भक्त मां दुर्गा के विभिन्न अवतारों की विधि-विधान से पूजा करते हैं, मां उनके सभी दुखों और कष्टों को दूर करती हैं. इस बार नवरात्रि से साथ पंचक (Panchak) भी शुरू हो रहा है.
पंचक कब शुरू होगा?
हिंदू धर्म में हर नवरात्रि का अपना अलग महत्व होता है. इस वर्ष, नवरात्रि की शुरुआत पंचक के साथ हो रही है. पंचक पांच दिनों तक होता है और इस समय कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है. पंचांग के अनुसार, 21 मार्च, 2023 को पंचक शुरु हो रहा है, जबकि अगले दिन यानी 22 मार्च, 2023 से नवरात्रि शुरू होगी.
पंचक में पूजा करनी चाहिए या नहीं?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब चंद्रमा कुंभ या मीन राशि में होता है तो उस काल को पंचक कहा जाता है. यह 5 दिनों तक चलने वाली अवधि होती है. पंचक के दौरान कोई भी धार्मिक या शुभ कार्य नहीं किया जाता है. ज्योतिश शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि सबसे शुभ अवसर है, जिसे पंचक काल भी नष्ट नहीं कर सकता. इसलिए नवरात्रि पर पंचक का कोई असर नहीं पड़ेगा.
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि और समय
हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू होकर नौवें दिन 30 मार्च को समाप्त होगी. इस दिन को राम नवमी के रूप में भी मनाया जाता है.
नवरात्रि की तारीख (Navratri 2023 Dates)
पहला दिन- 22 मार्च 2023: मां शैलपुत्री पूजा
दूसरा दिन - 23 मार्च 2023: मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तीसरा दिन - 24 मार्च 2023: मां चंद्रघंटा पूजा
चौथा दिन- 25 मार्च 2023: मां कुष्मांडा पूजा
पांचवां दिन- 26 मार्च 2023: मां स्कंदमाता पूजा
छठा दिन- 27 मार्च 2023: मां कात्यायनी पूजा
सातवां दिन- 28 मार्च 2023: मां कालरात्रि पूजा
आठवां दिन- 29 मार्च 2023: मां महागौरी
नौवां दिन- 30 मार्च 2023: मां सिद्धिदात्री
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Surya Gochar 2023: सूर्य का मीन राशि में गोचर, आज से अगले 30 दिन इन लोगों पर भारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.