नई दिल्लीः जीवन में उतार-चढ़ाव तो लगे ही रहते हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से परेशान रहता ही है. सनातन परंपरा और ज्योतिष कहता है कि हमारे जीवन पर ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव पड़ता है और इनकी चाल बदलती है तो हमारे जीवन में कभी सुख आते हैं तो कभी दुख.
ऐसे में अगर आप किसी समस्या से पीड़ित हैं और इसका समाधान नहीं निकल रहा है तो एक बार ज्योतिष का नजरिया अपना कर देखिए. ऐसे ही कुछ समस्याओं और ज्योतिष उपायों को बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
कोचिंग सेंटर नहीं चल रहा है, तरक्की में बाधा
अगर आप अपनी तरक्की में बाधा से परेशान हैं तो एक बार अपनी कुंडली देख लीजिए. आपकी राशि में पिछले कुछ समय से राहु का गोचर चल रहा है. इसके कारण आपकी तरक्की में बाधा उत्पन्न हो रही है. आप राहु के निमित्त कुछ उपाय करें.
आप अगले 6 बुधवार पर मन्दिर में हरी सब्जी का दान करें और जेब में हमेशा एक हरा रुमाल या हरा पेन रखें.
डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहे हैं
कुंडली में वृश्चिक राशि में चंद्रमा बैठे हैं और वृश्चिक में चंद्रमा नीच के हो जाते हैं. अगर चन्द्रमा नीच का हो तो मन अवसाद ग्रस्त हो सकता है. यही कारण है कि आप इस समस्या से जूझ रहे हैं.
आप हर सोमवार शिवलिंग पर दूध मिला जल चढ़ाएं और चंद्रमा के मंत्र "ॐ श्रां श्रीं श्रो स: चन्द्रमसे नमः" का 108 बार जप करें. चन्दन की समिधा से दशांश हवन भी करे, रोजाना भस्म धारण करें.
यह भी पढ़िएः ज्योतिष समाधानः अगर पत्नी से नहीं बनती है तो क्या है उपाय?
अपना घर नही बन पा रहा है
खुद का घर बनाने का सपना पूर्ण नही हो पा रहा है तो परेशान न हों. आम की लकड़ी से एक छोटा-सा घर बनवाकर किसी गरीब बच्चे को दान कर दें. इसे आप किसी मंदिर में भी रख सकते हैं.
इस उपाय से कुंडली में शीघ्र ही अपना मकान बनने के योग प्रबल होते है. नित्य प्रति भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया करें.
करियर-पेशे में बार-बार काम अटक रहे हैं, कब होगा सुधार
अगर आपकी कुंडली मीन लग्न की है और राशि धनु है, तो ऐसे में करियर के घर में राहु बैठने से परेशानी होती है. राहु को खुश करने की कोशिश करें.
इसके लिए पानी में चंदन का इत्र डालकर स्नान करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.