Saptahik Rashifal: इन राशियों पर पूरे हफ्ते होने वाली है धनवर्षा, पढ़ें 21 से 27 अगस्त तक का साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 21 to 27 August: कर्क राशि वालों को इस हफ्ते भाग्य का सहयोग कई मामलों में लाभ और सफलता दिला सकता है. इस हफ्ते जीवनसाथी तथा व्यापारिक साझेदारों के साथ तालमेल बना कर चलना लाभ देगा. इस हफ्ते धन लाभ को लेकर हालात आपके पक्ष में बने रह सकते हैं. इस हफ्ते भाई तथा किसी मित्र का सहयोग आपके लिए लाभकारी रहेगा. दैनिक जीवन में मान-सम्मान प्राप्ति के योग रहेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 20, 2023, 10:42 AM IST
  • मेषः इस हफ्ते धन का लाभ होगा
  • वृषभः आय में वृद्धि हो सकती है
Saptahik Rashifal: इन राशियों पर पूरे हफ्ते होने वाली है धनवर्षा, पढ़ें 21 से 27 अगस्त तक का साप्ताहिक राशिफल

नई दिल्लीः Saptahik Rashifal 21 to 27 August: कर्क राशि वालों को इस हफ्ते भाग्य का सहयोग कई मामलों में लाभ और सफलता दिला सकता है. इस हफ्ते जीवनसाथी तथा व्यापारिक साझेदारों के साथ तालमेल बना कर चलना लाभ देगा. इस हफ्ते धन लाभ को लेकर हालात आपके पक्ष में बने रह सकते हैं. इस हफ्ते भाई तथा किसी मित्र का सहयोग आपके लिए लाभकारी रहेगा. दैनिक जीवन में मान-सम्मान प्राप्ति के योग रहेंगे.

मेष 
इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में कार्यों को लेकर कुछ संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. पुरानी किसी परेशानी में आपको राहत मिल सकती है. आर्थिक हालात के लिहाज से यह हफ्ता आपको लाभ दे सकता है. इस हफ्ते परिजनों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते धन का लाभ होगा लेकिन खर्च भी होगा. सेहत का ध्यान रखें. 

वृषभ 
इस हफ्ते प्रेम प्रसंग के मसलो में लाभ तथा सफलता मिल सकती है. संतान के साथ इस हफ्ते आपका समय व्यतीत हो सकता है. इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते कामकाज को लेकर आलस्य से बचें. इस हफ्ते धार्मिक कार्य में आपकी भागीदारी बढ़ सकती है. इस हफ्ते आपकी दैनिक आय में वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ते आप अच्छे खान पान का लुफ्त उठाएंगे.

मिथुन 
इस हफ्ते सेहत संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. इस हफ्ते किसी बात को लेकर आपके मन में डर सा बना रह सकता है. इस हफ्ते कामकाज के क्षेत्र में हालात सामन्‍य फल देने वाले बने रहेंगे. इस हफ्ते सुख सुविधाओं तथा घरेलू साामग्री के ऊपर आपका धन खर्च हो सकता है. किसी यात्रा का योग बन सकता है. माता -पिता की सेहत का ध्यान रखें.

कर्क 
इस हफ्ते भाग्य का सहयोग कई मामलों में लाभ और सफलता दिला सकता है. इस हफ्ते जीवनसाथी तथा व्यापारिक साझेदारों के साथ तालमेल बना कर चलना लाभ देगा. इस हफ्ते धन लाभ को लेकर हालात आपके पक्ष में बने रह सकते हैं. इस हफ्ते भाई तथा किसी मित्र का सहयोग आपके लिए लाभकारी रहेगा. दैनिक जीवन में मान-सम्मान प्राप्ति के योग रहेंगे.

सिंह 
इस हफ्ते कार्यक्षेत्र से संबंधित कई लाभ मिल सकता है. धन को लेकर किसी समस्या का समाधान आपको मिल सकता है. इस हफ्ते विरोधी पक्ष से सतर्कता बनाए रखें. पारिवारिक जीवन में किसी भी प्रकार की बहसबाजी से अपने आप को दूर रखें. इस हफ्ते पुराने मित्रों से वार्तालाप आपको खुशी दे सकता है. इस हफ्ते मन को शांत बनाए रखें तथा आलस्य से बचें.

कन्या 
इस हफ्ते शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. इस हफ्ते भाग्य भी आपके पक्ष में बना रहेगा. इस हफ्ते कामकाज को लेकर स्थिति अच्‍छी रहेगी तथा कार्यों से संबंधित पुरानी समस्या समाप्त होगी. इस हफ्ते आपकी दैनिक आय में वृद्धि होगी. संतान के साथ कुछ मतभेद संभव है. जीवनसाथी का सहयोग आपको मिलेगा. इस हफ्ते दान धर्म पर धन खर्च हो सकता है. 

तुला 
इस हफ्ते घरेलू समस्याएं परेशान कर सकती हैं. इस हफ्ते धन खर्च की अधिकता भी बनी रह सकती है. धन के लेन देन में सतर्कता रखें. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में कामकाज का बोझ अधिक बना रहेगा तथा भाग दौड़ भी अधिक हो सकती है. संतान से सुख तथा लाभ की प्राप्ति हो सकती है. इस हफ्ते व्यर्थ के मसलों से अपने आप को दूर रखें तथा सेहत का ध्यान रखें. दैनिक जीवन में लोगो का सहयोग आपको मदद देगा.

वृश्चिक 
इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ प्राप्त होंगे और धन का लाभ भी इस हफ्ते अच्छी मात्रा में हो सकता है. इस हफ्ते व्यापार तथा कमीशन के कार्यों से आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता सफलता देने वाला रहेगा. इस हफ्ते आप अच्छे खान पान का आनंद ले सकते हैं.

धनु 
इस हफ्ते नौकरी के क्षेत्र में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. कार्यस्थल पर इस हफ्ते आप अपने दायित्वों की पूर्ति करने से पीछे नहीं हटेंगे. इस हफ्ते कार्यस्थल पर लोगों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते आपके बैंक बैलेंस से धन का कुछ भाग खर्च हो सकता है. इस हफ्ते माता से प्रेम बढ़ेगा तथा घरेलू कार्यों पर समय दे सकते हैं. 

मकर 
मकर राशि के जातकों के आत्मविश्वास में इस हफ्ते कुछ कमी देखने को मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपके सभी कार्य सरलता से पूर्ण होंगे. इस हफ्ते अधिकारी वर्ग की कृपा आप पर बनी रहेगी. नौकरी में पद लाभ हो सकता है. इस हफ्ते आपके पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी. इस हफ्ते भाई -बहनों से आपको लाभ मिल सकते हैं. संतान के साथ तालमेल बना कर चलें.

कुंभ 
इस हफ्ते कार्यक्षेत्र तथा दैनिक जीवन में कुछ कठिनाइयों का अनुभव प्राप्त हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. इस हफ्ते कार्यस्थल पर कार्यों को लेकर अनिर्णय की स्थिति बनी रह सकती है. दैनिक वार्तालाप में संयम से काम लें, अन्यथा कोई आपके सम्मान को ठेस पंहुचा सकता है. सेहत संबंधी मामलों में आपको सुधार देखने को मिलेगा.

मीन 
सुख सुविधाओं में इस हफ्ते वृद्धि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपको अच्छे लाभ मिलने के संकेत हैं. इस हफ्ते आपके वैवाहिक तथा पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ सकती हैं. हफ्ते कुछ अवरोध के उपरांत धन का लाभ मिल सकता है. सेहत सम्बन्धी परेशानियों में राहत की प्राप्ति हो सकती है. छात्र वर्ग को इस हफ्ते अधिक परिश्रम के बाद सफलता की प्राप्ति होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िएः Aaj ka Rashifal: कर्क को कई जगहों से होगी आय, जानें मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन का हाल

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़