'Son Of Sardar' के डायरेक्टर अश्वनी धीर के बेटे का निधन, कार एक्सीडेंट ने ली जान, गिरफ्तार हुआ दोस्त

फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के डायरेक्टर अश्वनी धीर के बेटे का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय जलज अपने तीन दोस्तों के साथ कार ड्राइविंग के लिए निकले थे. अब इस केस में पुलिस ने जलज के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 27, 2024, 02:04 PM IST
    • अश्वनी धीर के बेटे का निधन
    • पुलिस ने किया दोस्त को अरेस्ट
'Son Of Sardar' के डायरेक्टर अश्वनी धीर के बेटे का निधन, कार एक्सीडेंट ने ली जान, गिरफ्तार हुआ दोस्त

नई दिल्ली: बॉलीवुड गलियारों से एक बार फिर दुखद खबर आ रही है. दरअसल, 'सन ऑफ सरदार', 'अतिथि तुम कब जाओगे' और 'गेस्ट इन लंदन' जैसी फिल्मों को दर्शकों के बीच उतारने वाले डायरेक्टर अश्वनी धीर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, डायरेक्टर के बेटे जलज धीर का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि जलज अभी महज 18 साल के थे और एक कार एक्सीडेंट में उन्होंने अपनी जान गवां दीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बीते शनिवार, 23 नवंबर को सुबह-सुबह मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विले पार्ले के पास हुई.

दोस्त कर रहा था ड्राइविंग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जलज अपने तीन दोस्तों के साथ ड्राइविंग करने के लिए निकले थे. खबर है कि जलज के साथ उनके एक और दोस्त की भी मौत हो गई है. इस भयानक हादसे के बाद पुलिस ने जलज के उस दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है जो ड्राइविंग कर रहा था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जलज अपने दोस्त सार्थ कौशिक के साथ कार की बैक सीट पर बैठे थे, जबकि दो दोस्त साहिल मेंधा और जेडन जिमी फ्रंट सीट पर थे.

दोस्त ने की हुई थी ड्रिंक!

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 18 साल के साहिल ने शराब के नशे में धुत में थे. नशे में ही उन्होंने मुंबई के विले पार्ले के सहारा होटल के पास बने एक डिवाइडर पर कार चढ़ा दी. इस हादसे में साहिल और जेडन को गंभीर चोटें नहीं आई, लेकिन जलज और सार्थ बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा था इलाज

खबरों के अनुसार, जलज को पहले मुंबई क जोगेश्वररी अस्पताल में एडमिट कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां डॉक्टर्स लाख कोशिशों के बावजूद जलज को बचा नहीं पाए.

दोस्त ने ही दर्ज करवाई दोस्त के खिलाफ शिकायत

बताया जा रहा है कि जेडन जिमी की शिकायत के बाद ही पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि 22 नवंबर की रात करीब 11 बजे साहिल, जलज के घर आया था. यहां उन सबने अगली सुबह 7.30 बजे करीब ड्राइविंग पर जाने का प्लान बनाया था. जेडन का कहना है कि करीब 4 बजे वो लोग बांद्रा पहुंचे थे. कार पहले वह खुद चला रहे थे, लेकिन बाद में साहिल ड्राइव करने लगे. घर लौटते समय वह 120-150Km की स्पीड पर कार चला रहे थे, जिसकी वजह से गाड़ी बेकाबू हो गई.

ये भी पढ़ें- कौन बनने जा रही नागार्जुन के छोटे बेटे की दुल्हन, अखिल अक्किनेनी की सगाई की फोटोज ने मचाया तहलका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़