नई दिल्ली: इन दिनों टैटू का चलन काफी देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ लोग अपने पार्टनर के लिए प्यार का इजहार या फिर प्यार दिखाने के लिए हाथों पर टैटू बनवाते हैं. पार्टनर के नाम का टैटू देख पार्टनर काफी खुश होता है. लेकिन क्या पार्टनर के नाम का टैटू शरीर पर बनवाना चाहिए. आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में पार्टनर के नाम के टैटू बनवाना शुभ है या अशुभ
पार्टनर के नाम का टैटू
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पार्टनर के नाम का टैटू बनवाना अशुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर के हर अंग किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है. ऐसे में शरीर के किसी अंग पर जीवनसाथी का नाम का टैटू बनवाने से वह ग्रह कमजोर पड़ जाता है. इसका अशुभ प्रभाव वैवाहिक जीवन पर पड़ता है.
रिश्ते में दरार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की अशुभता की वजह से रिश्ते में दरार आने लगती है. टैटू बनवाने से रिश्ते में क्लेश हो सकता है. कई बार तो रिश्ता टूट भी सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी से पहले रिलेशनशिप के दौरान टैटू बिल्कुल नहीं बनवाना चाहिए.
लव-लाइफ पर असर
धार्मिंक दृष्टिकोण के अनुसार पार्टनर के नाम का टैटू बनवाते हैं अगर टैटू की शु्द्धता पर ध्यान नहीं रखते हैं तो उसका खराब असर लव लाइफ पर पड़ता है. वहीं पार्टनर तरक्की बाधित होती है वहीं रिश्ते में तनाव भी बढ़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.