पतले भौंह वाले जातकों का ऐसा होता है आचरण, चरित्र में नहीं दिखती है ये योग्यता

Body Sign Meaning: जिस जातक की भौहें बहुत पतली सीधी रेखा की आकृति के रूप में दिखती है, वह जातक बहुत कम बोलता है और वह लोगों के साथ ज्यादा मिलना जुलना पसंद नहीं करता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 20, 2022, 07:22 AM IST
  • बार-बार जल जाते हैं वस्त्र, तो जीवन पर दिखेगा ये बड़ा प्रभाव
  • इस समस्या से निजात पाने के लिए करें ये उपाय
पतले भौंह वाले जातकों का ऐसा होता है आचरण, चरित्र में नहीं दिखती है ये योग्यता

नई दिल्ली: जीवन में कई बार ग्रह दोष के कारण आपके जीवन पर कई दुष्प्रभाव दिखाई पड़ते हैं. ये दुष्प्रभाव आपके साथ-साथ आपके परिवार पर भी दिखाई पड़ते हैं. क्या आप जानते हैं कि आपके शरीर पर जो तिल होते हैं, वे आपके जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव डालते हैं अथवा आपके शरीर पर विशेष जगहों पर पड़े निशान का भी आपके जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. आइए जानते हैं क्या है इसका मतलब:

इस तरह के जातक होते हैं बेहद आलसी
जिस जातक की भौहें बहुत पतली सीधी रेखा की आकृति के रूप में दिखती है, वह जातक बहुत कम बोलता है और वह लोगों के साथ ज्यादा मिलना जुलना पसंद नहीं करता है. वह आलसी भी होता है और अनियमित जीवनशैली जीने वाला होता है. जातक में सृजनात्मक योग्यता नहीं देखी जाती है.

बार-बार जल जाते हैं वस्त्र, तो जीवन पर दिखेगा ये बड़ा प्रभाव
वस्त्र, कपडे, लिवास, सम्मान और गरिमा के प्रतीक माने जाते हैं. वस्त्र से भी आपके व्यक्तित्व की झलक मिलती है. लेकिन वस्त्र ही बार-बार जलने लगे तो यह समझ लीजिए कि आपकी निजता पर कोई दाग लगने वाली है. यह शुक्र और राहू के दुष्प्रभाव के परिणाम हैं. यह आपके जीवन के लिए बहुत खराब संकेत है. आगे जाकर आपको सामाजिक बदनामी का सामना करना पड़ सकता है. आपके चरित्र पर लांछन लग सकते हैं. इसी से सबंधित आपको आने वाले समय में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

इस समस्या से निजात पाने के लिए करें ये उपाय
इसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप शुक्रवार के दिन माता पद्मावती  का व्रत जरूर रखें. कम से कम 16 शुक्रवार का व्रत जरूर करें. पद्मावती माता में बहुत शक्ति है. वह शुक्र दोष को निष्प्रभावी कर देती हैं. उनकी कृपा से जातक को अनन्य सुख प्राप्त होता है और परेशानियां, सामाजिक बदनामी टल जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- कार्तिक मास में ब्रह्मचर्य का करें पालन, भूलकर भी न करें ये काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़