Rashifal 20 june 2022: खुशहाल होगा मीन वालों का परिवार, जानें किन राशि वालों को मिलेगी बड़ी सफलता

Rashifal 20 june 2022: मेष राशि वाले आज के दिन अधिक कार्य एक साथ आने से थोड़े परेशान होंगे. आज आप अधिकांश कार्य हानि-लाभ की परवाह किये बिना करेंगे. वहीं वृष राशिवाले आज दिन के आरंभ में कई योजनाएं बनाएंगे, लेकिन आलस्य अथवा लापरवाही के कारण इनमें विलंब होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2022, 07:45 AM IST
  • सिंह: कार्य क्षेत्र पर नए अनुबंध होंगे
  • कन्या: आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा
Rashifal 20 june 2022: खुशहाल होगा मीन वालों का परिवार, जानें किन राशि वालों को मिलेगी बड़ी सफलता

नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal 20 june 2022: वृष राशिवाले आज दिन के आरंभ में कई योजनाएं बनाएंगे, लेकिन आलस्य अथवा लापरवाही के कारण इनमें विलंब होगा. आज आप अपनी सोच-समझ से कार्य करते हुए लाभ के हकदार बनेंगे. घर में शांति रहेगी. सेहत भी सामान्य बनी रहेगी. 

मेष
आज के दिन अधिक कार्य एक साथ आने से थोड़े परेशान होंगे. आज आप अधिकांश कार्य हानि-लाभ की परवाह किये बिना करेंगे. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी फिर भी फिजूल खर्चों पर नियंत्रण ना रखा तो परेशानी में पड़ सकते हैं. यात्रा की योजना बनेगी.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - शिव पार्वती की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा.

वृष 
आज दिन के आरंभ में आप कई योजनाएं बनाएंगे. परन्तु आलस्य अथवा लापरवाही के कारण इनमें विलंब होगा. आज आप अपनी सोच-समझ से कार्य करते हुए लाभ के हकदार बनेंगे. घर में शांति रहेगी. सेहत भी सामान्य बनी रहेगी.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया 
उपाय - किसी भी कार्य के शुभारंभ से पहले अपने कुलदेवता की पूजा करें.

मिथुन
कार्य क्षेत्र पर आज आपकी निंदा होने की आशंका है. कोई भी अनैतिक कार्य करने से बचें. धन लाभ आशानुकूल नहीं होगा फिर भी खर्च निकल जाएंगे. आज बुद्धि बल से किसी जटिल कार्य को कर पाएंगे. पारिवारिक वातावरण में नोकझोंक लगी रहेगी. 
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल 
उपाय - आज शिव का गंगाजल से अभिषेक करें.

कर्क
आज दिन के आरंभ से ही आप धन कमाने के लिए मन ही मन योजना बनाएंगे. परन्तु सहयोग कम मिलने से इसे फलीभूत होने में देरी होगी. संध्या के समय अचानक से आर्थिक लाभ होगा. शेयर अथवा अन्य जोखिम वाले कार्यों में आज किया गया निवेश भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा. 
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय – गाय को चारा खिलाएं.

सिंह
आज आप अपने द्वारा किए कार्यों से संतुष्ट रहेंगे. महिलाएं इसके विपरीत जीवन में कुछ ना कुछ कमी अनुभव करेंगी. कार्य क्षेत्र पर नए अनुबंध होंगे लेकिन लापरवाही के कारण इनसे उचित लाभ नहीं उठा पाएंगे. यात्रा की योजना बनेगी .
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी 
उपाय - सूर्य को जल देना शुभ रहेगा.

कन्या
आज के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसे देर-सबेर पूरा करके ही मानेंगे. आर्थिक स्थिति आज उत्तम रहने से निर्णय तुरंत लेंगे. जोखिम लेने से पीछे नहीं हटेंगे. 
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा 
उपाय - गाय को पहली रोटी खिलायें.

तुला
आज आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. बनते कार्यां में उलझन पड़ने के योग हैं. महिलाओं के हाथ कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. जल्दबाजी में आज किसी से कोई वादा ना करें. आज खर्च ना चाहते भी करना पड़ेगा. सेहत में सुधार अनुभव होगा.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय – चावल का दान करना शुभ रहेगा.

वृश्चिक
आज का दिन आपको सफलता दिलाएगा. पूर्व आयोजित कार्यों से धन लाभ होगा. नए कार्यों में भी निवेश करेंगे. घरेलू कलह क्लेश का सामना करना पडेगा. विरोधी प्रबल होने से स्वयं को बेबस अनुभव करेंगे. आज किसी से बहस ना करें अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते हैं. 
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा 
उपाय – सूती वस्त्र का धारण करना शुभ रहेगा.

धनु
आज किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में विलंब अथवा हानि हो सकती है. व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा रहेगी. सरकारी कार्य लटक सकते हैं. प्रयत्न करते रहने पर शीघ्र ही सफलता मिलेगी. कहीं घूमने जाने की योजना बना सकती है. खर्च होने पर परेशानी बढ़ सकती है.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - दवाई का दान करना उचित रहेगा.

मकर
आज अपनी बुद्धि से नए संबंध विकसित करेंगे. आर्थिक लाभ मिलेगा. समाज के उच्चप्रतिष्ठित लोगों से जान पहचान बनेगी. विरोधी भी आज आपकी प्रशंसा करेंगे. व्यवसाय में विकल्पों पर विचार कर सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - जरूरतमंद को सफेद अनाज का दान करें.

कुंभ
आज व्यावसायिक कार्य मिलने पर भी स्थिति स्पष्ट ना होने से असमंजस में पड़े रहेंगे. आर्थिक लाभ के लिए किसी की सहायता अथवा खुशामद करनी पड़ेगी. मित्र समस्याओं से उबारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. रिश्तेदारी में जाना पड़ सकता है. 
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - क्रीम 
उपाय - ओम सोमाय नमः का उच्चारण करना शुभ रहेगा.

मीन
आज व्यस्त रहेंगे. परिवार का वातावरण भी खुशहाल रहेगा. अचानक अतिरिक्त भाग-दौड़ करनी पड़ेगी. कार्य-व्यवसाय पर आज अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. महिला वर्ग भी आज किसी ना किसी कारण से मानसिक रूप से विचलित रहेंगी. धन के मामले में दिन आय की अपेक्षा खर्चीला अधिक रहेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा 
उपाय - शिव की पूजा करना शुभ रहेगा.

 

यह भी पढ़िएः शिवजी को नहीं चढ़ाई जाती हैं ये पूजन सामग्री, जानिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़