नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में पूजा-पाठ से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों के मुताबिक घर के मंदिर में कभी भी ऐसी कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए, जिससे घर में अपशगुन हो सकता है. कहा जाता है कि इन सामानों को घर में रखने से कई सारी परेशानियां भी हो सकती है. चलिए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें मंदिर में रखना वर्जित बताया गया है.
इन चीजों को ना रखें मंदिर में
मुर्झाए हुए फूल
मंदिर एक पवित्र जगह जहां पर हमें कभी मुर्झाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी आती है, करियर में सफलता को रोकता है.
दिया और धूप के बाद माचिस की तिल्ली
पूजा करते समय दीप-धूप के बाद माचिस की तिल्ली को इधर-उधर ना फेकें ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आकर्षित होती है और नुकसान का कारण बनती है.
खंडित मूर्तियां
घर में कभी खंडित मूर्तियां ना रखें ऐसा करने से घर में धन हानि, कलह, बीमारी का कारण बनता है.
धूप बत्ती और अगरबत्ती की राख
मंदिर में धूप बत्ती, अगरबत्ती की राख ना रखें ना ही दीपक की जली हुई बाती रखें इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और कलह का कारण बनती है.
देवी-देवताओं की तस्वीर
ध्यान रखें कि एक ही देवी-देवता की एक से ज्यादा तस्वीर ना रखें ऐसा करने से घर में बड़ा दोष पैदा होता है और ना ही देवी-देवताओं के साथ अपने पूर्वजों की तस्वीर रखें इनका स्थान अलग होना चाहिए.
माचिस
वास्तु के अनुसार मंदिर में पूजा करने के बाद कभी भी माचिस नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि जली हुई माचिस की तीलियां अपनी ओर नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित करती हैं, साथ ही ऐसा करने से पुण्य भी नहीं मिलता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.