नई दिल्लीः WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग का 10वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्सके बीच आज यानी 3 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा. गुजरात जायंट्स इस समय खराब प्रदर्शन कर रही है और लगातार तीन मैच हार चुकी है.
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस से अंतिम गेंद पर हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले दो मैच जीतकर मजबूती से आगे बढ़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.
अंकतालिका में गुजरात सब से निचे
गुजरात जायंट्स की टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबलों में उसे हार मिली है. गुजरात जायंट्स की टीम अभी तक पॉइंट्स टेबल में खाता नहीं खोल पाई है. दिल्ली कैपिटल्स अभी तक तीन मुकाबले खेल चुके हैं और तीन मुकाबले में दो मुकाबले जीत चुके हैं और एक मुकाबले में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
दोनों टीमों का हेड टू हेड
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो 2023 में उन्होंने दो मैच खेले थे, जहां दोनों टीमों ने एक-एक गेम जीता था. गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस सीजन में यह पहला मैच है.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्ज, मरिजन्ने केप्प, एनाबेल सदरलैंड, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, शिखा पांडे और राधा यादव.
गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी (कप्तान)/(विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, ली ताहुहु, मेघना सिंह, शबनम शकील.